25 बीघा जमीन में बनी अवैध कॉलोनी पर चला जीडीए का बुलडोजर

गाजियाबाद। बगैर नक्शा स्वीकृत कराए अवैध रूप से सदरपुर में करीब 25 बीघा जमीन में काटी जा रही अनाधिकृत कॉलोनी में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) प्रवर्तन दस्ते की टीम ने मौके पर पहुंचकर बुलडोजर चलाकर ऑफिस, दुकानें, बाउंड्रीवाल आदि को ध्वस्त कर दिया। सोमवार को जीडीए प्रवर्तन जोन-3 की प्रभारी ओएसडी गुंजा सिंह के निर्देशन में कार्रवाई की गई। जीडीए ओएसडी गुंजा सिंह ने बताया कि सहायक अभियंता राकेश कुमार सिंह ने अवर अभियंता नरेंद्र कुमार मार्केंडेय जीडीए पुलिस और मधुबन-बापूधाम थाना पुलिस के साथ अवैध कॉलोनी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की।

प्रवर्तन जोन-3 क्षेत्र अंतर्गत गांव सदरपुर के खसरा संख्या-338, 339, 340 व 341 परगना डासना में गजेंद्र सिंह व सुखपाल सिंह आदि द्वारा लगभग 25 बीघा क्षेत्रफल में बगैर नक्शा स्वीकृत कराए ही अवैध कॉलोनी (निर्माण सिटी) बसाई जा रही थी। अवैध कॉलोनी में कॉलोनाइजर द्वारा बनाई गई अवैध दुकानें, ऑफिस, बाउंड्रीवाल, गेट आदि को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान कॉलोनाइजर द्वारा जमकर विरोध किया गया। मगर पुलिस फोर्स के चलते उन्हें खदेडऩे के बाद अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। उन्होंने बताया अवैध निर्माण को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। साथ ही चेतावनी भी दी जा रही है कि कहीं भी अवैध निर्माण पाया गया तो संबधित के खिलाफ एफआईआर की कार्रवाई की जाएगी। कारवाई के दौरान शीलनिधि शर्मा, सत्यप्रकाश यादव, बीडी शुक्ला, राजेंद्र सिंह उपस्थित रहें।