सावधानी ही कोरोना संक्रमण से बचाव: डॉ. ईरज राजा

-कोरोनाकाल में पुलिस बनीं डॉक्टर, स्वास्थ्य शिविर में 245 लोगों ने कराई जांच

गाजियाबाद। कोरोना के खिलाफ इस जंग में हमारे पुलिसकर्मी असली योद्धा के रूप में सामने आए हैं। वे खुद के प्राणों को संकट में डालकर दूसरों को बचा रहे हैं। जांबाज पुलिसकर्मियों द्वारा कोरोना के विरुद्ध युद्ध में जो साहस और प्रतिबद्धता प्रदर्शित की जा रही है, उसके लिए वे अभिनंदन के पात्र हैं। कोरोना के बढते संक्रमण के चलते अब ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए अब पुलिस डॉक्टर्स का फर्ज भी अदा कर रही है। बुधवार को डीआईजी/एसएसपी अमित पाठक के निर्देश पर भोजपुर में पुलिस की ओर से कोविड जागरूकता एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया। एसपी ग्रामीण डॉ. ईरज राजा जो खुद डॉक्टर है। एसपी ग्रामीण की अगुआई में चिकित्सकों की टीम के साथ भोजपुर और फरीदनगर में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में शाम तक करीब 245 लोगों की शारीरिक जांच करने के बाद उन्हें मेडिकल किट भी मुहैया कराई गई। एसपी ग्रामीण डॉ.ईरज राजा ने बताया कि ग्राम भोजपुर और ग्राम फरीदनगर में ग्रामीणों के लिए पुलिस की ओर से स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। पुलिस अस्पताल के डॉक्टर प्रदीप कुमार और एसपी ने लोगों के स्वास्थ्य जांच की। लोगों के स्वास्थ्य जांच करने के बाद उन्हें मौके पर मेडिकल किट, सैनिटाइजर, मास्क भी वितरित किए गए। इसके बाद थाना भोजपुर, निवाड़ी और मोदीनगर थाने के पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य की जांच की गई। एसपी ग्रामीण ने बताया कि थानों में तैनात सभी पुलिस कर्मियों को जांच कराने के निर्देश दिए गए। वहीं, कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए कहा गया। ताकि पुलिसकर्मियों का कोरोना से बचाव हो सके। उन्होने बताया कोरोना से बचने के लिए टीकाकरण व सावधानी ही समाधान है। कोरोना से बचने का एकमात्र उपाय सतर्कता है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकारी निर्देशों का पालन करें। भीड़भाड़ वाले स्थानों में जाने से बचना चाहिए। शरीर का प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाकर रखें। ताकि कोई भी संक्रमण शरीर में प्रवेश करते ही समाप्त हो जाए। किसी भी प्रकार की सर्दी, खांसी, बुखार या सांस लेने में तकलीफ होने पर तुरंत अस्पताल पहुंचे। उन्होंने कहा कि कोरोना से डरने की कोई जरूरत नहीं है। जागरूक होकर इस संक्रमण को खत्म किया जा सकता है। कोरोना वैक्सीन लगवाने के फायदे से भी अवगत कराया गया।