गाजियाबाद पहुंचे चीफ इंजीनियर संभाला चार्ज

गाजियाबाद नगर निगम के चीफ इंजीनियर एनके चौधरी ने उदय भूमि संवाददाता से बातचीत में कहा ऑडिटोरियम और शॉपिंग कंपलेक्स का काम तेजी से पूरा कराकर इसे जल्द हैंड ओवर कर दिया जाएगा। शनिवार को चीफ इंजीनियर ने नगर निगम का चार्ज संभाला। सोमवार को कई पार्षदों ने किया चीफ इंजीनियर का स्वागत।

उदय भूमि ब्यूरो
गाजियाबाद। नगर निगम में नवागत चीफ इंजीनियर नरेंद्र कुमार चौधरी ने पदभार ग्रहण कर लिया। सोमवार को कई पार्षदों ने चीफ इंजीनियर का स्वागत किया। नवागत चीफ इंजीनियर एनके चौधरी ने उदय भूमि से बातचीत में कहा कि शहर में विकास कार्यों को प्राथमिकता पर पूरा कराया जाएगा। नेहरू नगर स्थित ऑडिटोरियम और रमते राम रोड स्थित शॉपिंग कंपलेक्स का जल्द निर्माण कार्य पूर्ण कर दोनों को हैंड ओवर करने की कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल, नगर निगम के चीफ इंजीनियर रहे मोइनुद्दीन खान का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी नगर निगम में चीफ इंजीनियर के पद पर पिछले दिनों शासन ने तबादला कर दिया था। चीफ इंजीनियर मोइनुद्दीन का शानदार कार्यकाल रहा है। मोइनुद्दीन व्यवहार कुशल एवं ईमानदार होने के साथ विकास कार्यों को तरजीह देने वाले अधिकारियों में गिने जाते हैं। मोइनुद्दीन की कार्यकुशलता से मेयर आशा शर्मा सहित गाजियाबाद से कई विधायक इतने प्रभावित थे कि उन्होंने मोइनुद्दीन का ट्रांसफर रोकने के लिए शासन से भी अनुरोध किया था।लेकिन इनका तबादला नहीं रूक पाया। मोइनुद्दीन की जगह शासन ने एन के चौधरी को गाजियाबाद नगर निगम का नया चीफ इंजीनियर नियुक्त किया है। एनके चौधरी की छवि काम को तरजीह देने वाले अधिकारी की है। आगरा विकास प्राधिकरण में तैनाती के दौरान इनके कामकाज की खूब सराहना हुई। आगरा विकास प्राधिकरण में तैनाती के दौरान गाजियाबाद विकास प्राधिकरण से भी अटैच रहे है और यहां का भी कामकाज संभाला था। अब उन्हें नगर निगम में चीफ इंजीनियर नियुक्त किया गया है। नवागत चीफ इंजीनियर एनके चौधरी ने बातचीत में कहा कि विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराया जाएगा। शहर में अधिक से अधिक काम निर्धारित अवधि में हो। इस बात पर जोर दिया जाएगा। नवागत चीफ इंजीनियर ने सबसे पहले निर्माण विभाग के इंजीनियरों के साथ बैठक की। उन्होंने शहर में वर्तमान में चल रहे विकास कार्यों और लंबित कार्यों की जानकारी प्राप्त की। नरेंद्र कुमार चौधरी वर्ष-1999 बैच के इंजीनियर है। वह यहां से पूर्व आगरा विकास प्राधिकरण और जीडीए में तैनात थे। पूर्व में सूबे की राजधानी लखनऊ मेें भी तैनात रह चुके हैं। एनके चौधरी ने शनिवार को निर्माण विभाग के इंजीनियरों के साथ बैठक की। नवागत चीफ इंजीनियर एनके चौधरी ने कहा कि नगर निगम का नेहरू नगर स्थित ऑडिटोरियम और रमते राम रोड स्थित शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का काम पूरा कर उसे जल्द से जल्द चालू कराना प्राथमिकता में रहेगा। गार्बेज सेंटर का निर्माण भी जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा। इस दौरान अधिशासी अभियंता देशराज सिंह, सहायक अभियंता अनिल त्यागी, देवी सिंह, श्याम सिंह, रॉयल, जूनियर इंजीनियर योगेश कुमार, संजय गंगवार, कपिल सिंह, पूजा सिंह, गणेशी लाल, नागेंद्र शर्मा, मोंटी बाबू, नितिन भारद्वाज, देवेंद्र कुमार, मोहित, रवि जोशी, राजू आदि ने बुके देकर चीफ इंजीनयिर का स्वागत किया।