चिरैया फाउंडेशन स्थापना दिवस पर दो दिवसीय कला प्रतियोगिता में बच्चों ने उकेरे प्रकृति के रंग

गाजियाबाद। चिरैया फाउंडेशन द्वारा स्थापना दिवस के उपलक्ष पर दो दिवसीय कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर प्रतियोगिता में भाग लिया और स्वेच्छा से अपनी कला का प्रदर्शन किया। संस्था ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय श्रेणी के बच्चों को संस्था की स्थापना दिवस के दिन आयोजन में उपहार भेंट कर सम्मन्नित किया।

संस्थापक पूनम वर्मा ने बताया कि चिरैया फाउंडेशन समाज और जनहित कार्यो को लेकर हमेशा से ही प्रयासरत है। स्थापना दिवस पर दो दिवसीय 25 व 26 जून को गोविंदपुरम पंचशील कॉलोनी में प्रतियोगिता आयोजित की गई। फाउंडेशन का उद्देश्य जरुरतमंद लोगों की मदद करना है। यह फाउंडेशन लोगों की सहायता के साथ पर्यावरण, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि क्षेत्र में कार्य कर रही है। साथ ही लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

उन्होंने कहा वर्तमान में पर्यावरण दूषित हो गया है। अगर अभी ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाले समय में आक्सीजन की समस्या से हमारा जीवन खतरे में पड़ सकता है। वर्तमान में हमें पौधरोपण करना चाहिये और पेड़-पौधों का ध्यान देना चाहिये। हमारे देश में युवा शक्ति है। इन युवाओं को लेकर अगर शिक्षा के क्षेत्र में एनजीओ सक्रिय भूमिका में काम करें तो हमारा देश विकास की ओर अग्रसर होगा। प्रतियोगिता का उद्देश्य भी यही थी कि बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखरा जा सकें। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष प्रियंका प्रजापति और समस्त टीम द्वारा आयोजन को सफलतापूर्वक किया।