स्कूटी पर जा रहे ज्वैलर्स से बदमाशों ने लूटे 18 लाख रुपए, घटना के पौन घंटे बाद पुलिस को दी सूचना

-रुपए के बदले ज्वैलर्स को देने थे सोने के बिस्किट

गाजियाबाद। मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र में रविवार देर रात बाइक सवार दो बदमाशों ने ज्वैलर्स से 18 लाख रुपए लूट लिए। ज्वैलर्स सीए से कैश लेकर आ रहा था, जिसके बदले उन्हें बाद में सोने के बिस्किट देने थे। तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने ज्वैलर्स की स्कूटी में टक्कर मारकर गिरा दिया और रुपए से भरा थैला लूट कर फरार हो गए। वहीं लूट की सूचना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। एक बार फिर से बाइक सवार बदमाशों ने जिले में दहशत का माहौल बना दिया है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।
एसपी सिटी (प्रथम) निपुण अग्रवाल ने बताया कि कृष्णकांत ज्वैलर्स हैं, जो कि गोविंदपुरम में परिवार के साथ रहता है और गोविंदपुरम जी ब्लॉक में राजपूत ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। रविवार रात करीब 8 बजे वह सीए परविंंदर कुमार के घर स्वर्ण जयंती पुरम से 18 लाख रुपए की नगदी लेकर स्कूटी से अपने घर जा रहा था। जैसे ही स्वर्ण जयंती पुरम सीए के घर से कुछ दूरी रतार पेट्रोल पंप पर पहुंचा तभी बाइक सवार दो बदमाश और स्कूटी में टक्कर मारकर रुपए से भरे थैले को लूट कर फरार हो गए। वहीं इस लूट की घटना को पुलिस संदिग्ध मान रही है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची टीम घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।

पुलिस पूछताछ में ज्वैलर्स कृष्णकांत ने बताया कि यह पैसा उन्होंने सीए से लिया था। जिसके बदले उसे सीए को सोने के बिस्किट देने थे। जब पुलिस ने सीए के घर जाकर पूछताछ की पैसे कहां से आया। इस पर सीए कोई जवाब नही दे पाया। बाद में सीए ने बताया कि वह रुपए रिश्तेदारों से लेकर इक_ा किए थ। वहीं पुलिस इन रुपए को हवाला का भी नाम दे रही है। जिससे लग रहा है कि नंबर दो के रुपए को नंबर एक में करने के लिए इन रुपयों से सोने के बिस्किट खरीदकर खपाना चाहते है।

घटना के पौने घंटे बाद दी पुलिस को सूचना
मधुबन बापूधाम थाना प्रभारी मुनेश सिंह ने बताया कि रविवार रात करीब पौने 9 बजे लूट की सूचना मिली। उस वक्त वह करतार पेट्रोल पंप के पास गश्त कर रहे थे। उन्हें वहां सड़क किनारे भीड़ दिखाई पड़ी। मौके पर पहुंचे तो कृष्णकांत स्कूटी लेकर खड़े हुए थे। पूछने पर कृष्णकांत ने 18 लाख रुपए लूट की जानकारी दी। वहीं ज्वैलर्स के मुताबिक यह लूट रात करीब 8 बजे के आसपास हुई। अब सवाल उठ रहा है कि जब लूट 8 बजे हुई तो ज्वैैलर्स ने इतनी देर बाद पुलिस को सूचना क्यों दी। लूट होने के तुरंत बाद पीडि़त ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन क्यों नहीं किया। इन्हीं सवालों के बीच अब पुलिस इस लूट को संदिग्ध मान रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।