शहरवासियों को जल्द मिलेगी जलभराव की समस्या से निजात

-सीवर व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने नगर आयुक्त ने दिए निर्देश
-चैन्नई की वाबैग कंपनी द्वारा किए जा रहे कार्याे का लिया अपडेट

गाजियाबाद। जनपद की सीवर व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए चैन्नई की वाबैग कंपनी द्वारा किए जा रहे कार्यो को लेकर नगर आयुक्त ने बैठक की। नगर आयुक्त के इस प्रयास से जल्द ही शहर में हो रही जलभराव की समस्या से लोगों को निजात मिल सकेगी। शुक्रवार को कैंप कार्यालय में नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने चैन्नई के वाबैग कंपनी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में प्रोजेक्ट मैनेजर रजनीश सिंह, एचएस चौहान कैपिटल प्रोजेक्ट ऑफिसर, रामा ईयर हेड कैपिटल प्रोजेक्ट ऑफिसर उपस्थित हुए। वाबैग कंपनी के पदाधिकारियों द्वारा सीवर समस्या के समाधान को लेकर समीक्षा करते हुए अपनी प्रेजेंटेशन प्रस्तुत की। शहर की समस्या को टेक्निकल पद्धति से और अधिक बेहतर बनाने को लेकर विचार किया गया। आगामी 3 माह में मोबाइल एप्लीकेशन के थू्र सेवर समस्याओं के समाधान कराए जा सकेंगे। जिससे ना केवल समय की बचत होगी बल्कि मॉनिटरिंग करने में भी आसानी रहेगी।

नगर आयुक्त ने पदाधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए शहर में पॉपुलेशन के अनुसार मैपिंग करने के लिए निर्देशित किया। उसी के अनुरूप योजना बनाकर उपस्थित होने के लिए प्रति सप्ताह एक बैठक के लिए निर्देशित किया गया। नगर आयुक्त ने बताया कि मेयर एवं पार्षदों द्वारा भेजे गये सुझावों के अनुरूप सीवर की शिकायतों को पूरा करने के लिए नई तकनीक की योजना बनाई जा रही है। जिसमें लेटेस्ट आईटी टूल्स का इस्तेमाल किया जाएगा। जिससे शिकायतकर्ता को भी आसानी रहेगी साथ ही शिकायतों का समाधान करने वाली टीम को भी सुविधा रहेगी। नगर आयुक्त ने वाबैग कंपनी के उच्च अधिकारियों को निर्देश दिये कि नेटवर्क को और मजबूत बनाया जाए। कॉल सेंटर में भी आने वाली शिकायतों को स्मार्ट तरीके से समाधान करने के लिए कार्यवाही की जाए। जिससे सुलझे तरीके से मॉनिटरिंग करने में भी आसानी होगी, नगर आयुक्त द्वारा सॉफ्टवेयर को समझकर उस को सरल करने के लिए बदलाव कराए गये। जिससे शिकायतकर्ता की आईडी कहीं भी ओपन नहीं होगी। सीधा शिकायत पर ही केंद्र कर उसका समाधान किया जाएगा। पायलट प्रोजेक्ट के रूप में 1 महीने के अंदर वसुंधरा जोन में लेटेस्ट आईटी टूल का इस्तेमाल करते हुए सीवर समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
शहर वासियों को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो तथा उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए नगर निगम सदैव तत्पर है। मेयर द्वारा वाबैग कंपनी के उच्च अधिकारियों से फोन पर पूर्व में वार्ता की गई थी। इसी क्रम में शुक्रवार को चेन्नई से पदाधिकारियों द्वारा नगर आयुक्त से बैठक की गई। ताकि शहर हित में एक बेहतर योजना बनाई जा सकें। नगर आयुक्त ने बैठक में कंपनी को नगर निगम की ओर से हर संभव सहायता के लिए आश्वत किया। मगर शहरवासियों की सीवर समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा नई तकनीक से जल्द ही शहरवासियों को जलभराव की समस्या से निजात मिल सकेगी।