बीएलओ नामित नहीं होने पर पार्षद ने डीएम को लिखा पत्र

गाजियाबाद। नगर निगम के वार्ड नंबर-72 के अंतर्गत वैशाली सेक्टर-1 स्थित क्लाउड-9 में बीएलओ की तैनाती नहीं की गई है। जबकि वहां लगभग 700 परिवार रह रहे हैं। क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल ने जिलाधिकारी गाजियाबाद को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है। क्लाउड-9 में बीएलओ को नामित करने की जरूरत बताई गई है। पत्र में पार्षद ने कहा है कि वैशाली सेक्टर-1 स्थित क्लाउड-9 में लगभग 700 परिवार रहते हैं, मगर शासन की तरफ से कोई भी बीएलओ वहां नामित नहीं है।

लोकतंत्र में हर आदमी को वोट देने का अधिकार है। लगभग 2,000 से ज्यादा वोटर वहां पर रहता है, जिसका पोलिंग सेंटर सेक्टर-1 मॉडर्न स्कूल है। अलबत्ता इस बिल्डिंग के लिए बीएलओ को नामित किया जाए ताकि यह लोग अपना वोट बनवा सकें और अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। बता दें कि इस समय जनपद में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान चल रहा है।