सिटी मजिस्ट्रेट ने अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर मारा छापा

-अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर मिली खामियों में जल्द करें सुधार: गंभीर सिंह

गाजियाबाद। शहर में संचालित अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर व्यवस्थाओं को लेकर गुरूवार को छापेमारी की गई। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट गंभीर सिंह ने अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनील त्यागी एवं नगर कोतवाली पुलिस के साथ कोतवाली क्षेत्र के तीन अल्ट्रासाउंड केंद्रों का निरीक्षण किया। सिटी मजिस्ट्रेट गंभीर सिंह ने बताया कि तीनों अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर कुछ खामियां मिली है। उन्हें जल्द दूर करने के निर्देश दिए गए है। अन्यथा केंद्र संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि जीटी रोड स्थित जिला एमएमजी अस्पताल के सामने एसडी कॉम्पलेक्स में वेड डायग्नोस्टिक अल्ट्रासाउंड केंद्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षक के दौरान डॉ. मोनिका गुप्ता उपस्थित मिली।

जांच के लिए अभिलेख दिखाए। रिस्पेशन पर ओपीडी रजिस्टर कैश बुक, रिफरल स्लिप, अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट, नोटिस बोर्ड का प्रदर्शन, पीसीपीएनडीटी अधिनियम की किताब की उपलब्धता, पंजीकरण प्रमाण पत्र का प्रदर्शन, सीएमओ कार्यालय में जमा की जाने वाली मासिक रिपोर्ट की प्राप्ति रसीद, यूएसजी जांच से ओपीडी रजिस्टर व शुल्क रसीद के साथ मिलान, अल्ट्रा साउंड मशीन का मॉडल, ऑपरेटर की डिग्री, अनुभाग, प्रशिक्षण प्राप्त प्रमाण पत्र की जांच, प्रारूप एफ का निरीक्षण किया गया। अल्ट्रासाउंड केंद्र में इन सभी की जांच करने के बाद सभी अभिलेख नियमानुसार सही पाए गए। इसके अलावा जीटी रोड स्थित न्यू मैक्स डायग्नोस्टिक सेंटर का निरीक्षण कर उक्त जांच की गई।

सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि इस सेंटर में निरीक्षण के दौरान अभिलेखों का रख-रखाव सही ढंग से नहीं मिलने पर चेतावनी दी गई कि इसे ठीक करें। अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा नया बस अड्डा मेट्रो स्टेशन शहीद स्थल पटेलनगर सेकेंड स्थित दीवान डायग्नोस्टिक का निरीक्षण किया गया।इसमें भी उक्त सभी दस्तावेज की जांच की गई। निरीक्षण के दौरान सेंटर में सभी अभिलेख नियमानुसार सही पाए गए। डायग्नोटिक सेंटर प्रबंधकों को सचेत किया गया कि अभिलेख दुरूस्त रखे जाएं। इसमें खामियां मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।