दिन के साथ रातों में भी चलाए सफाई अभियान: बिपिन कुमार

-अपर जिलाधिकारी ने डीएमआरसी अधिकारियों से स्वच्छता को लेकर जागरुकता अभियान चलाने का किया आह्वान

गाजियाबाद। जनपद के अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी मेट्रो स्टेशनों के बाहर साफ-सफाई और अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी नगर बिपिन कुमार की अध्यक्षता में डीएमआरसी की सोमवार को कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में अहम बैठक आयोजित हुई। बैठक में जनपद के अधिकार क्षेत्र में पडऩे वाले सभी मेट्रो स्टेशनों के बाहर अवैध तरीके से खड़े होने वाले ऑटो, गंदगी या कूड़े के ढेर न लगे इसको लेकर संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए।

एडीएम सिटी बिपिन कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश के प्रवेशद्वार कहे जाने वाले गाजियाबाद में मेट्रो दौड़ रही है। आनंद विहार से कौशांबी, वैशाली मेट्रो स्टेशन हैं जबकि दिलशाद गार्डन से नया बस अड्डा तक जितने भी मेट्रो स्टेशन हैं उन सभी पर विशेष रूप से सफाई के इंतजाम किए जाने चाहिए। यात्रियों की सुविधा के लिए अवैध अतिक्रमण को टीम बनाकर तुरंत हटाया जाए साथ ही शिफ्टवाइज चार्ट बनाकर सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए ताकि मेट्रो स्टेशन के बाहर सफाई व्यवस्था चकाचक रहे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस कार्य में कोई लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीएमआरसी अधिकारियों से मेट्रो ट्रेन में स्वच्छता को लेकर जागरुकता अभियान के तहत जागरुक करने को कहा गया। इतना ही नहीं मेट्रो स्टेशनों में प्रवेश करने से पूर्व रखी गयी डस्टबिन भी साफ रहनी चाहिए। कूड़ा-कचरा साफ होना चाहिए। यह कार्य सिर्फ दिन में ही नहीं बल्कि रात में भी चलता रहना चाहिए क्योंकि मेट्रो में सफर करने वाले यात्री रात में भी आते हैं। इसलिए जब दिल्ली से गाजियाबाद या फिर गाजियाबाद से यात्री दिल्ली जाएं तो उन्हें लगे कि गाजियाबाद में सफाई व्यवस्था सबसे बेहतर है।

एडीएम सिटी ने मेट्रो स्टेशन के बाहर सौन्दर्यीकरण किए जाने पर भी जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मेट्रो स्टेशनों के बाहर और आस-पास उचित रख-रखाव, स्वच्छता बनाए रखने के लिए अतिरिक्त कर्मचारी तैनात किए जाएं। उन्होंने कहा कि न केवल रात को मेट्रो स्टेशनों के आस-पास परिसर को बल्कि दिन में भी मेट्रो स्टेशनों के आसपास के परिसर की नियमित साफ-सफाई की जाए। उन्होंने इस बात पर विशेष जोर दिया कि मेट्रो स्टेशनों के मुख्य द्वारों के सामने ऑटो रिक्शा को सुव्यवस्थित तरीके से खड़े करने के लिए व्यवस्था की जाए तथा किसी भी सूरत में स्टेशन का मार्ग अवरुद्ध न होने पाए।

उन्होंने मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों से भी आह्वान किया है कि वह स्टेशन परिसर व उसके आस-पास के इलाके में अनावश्यक रूप से गंदगी न फैलाएं एवं कूड़ा निस्तारण करने के लिए पास में रखे डस्टबिन का प्रयोग करें। उन्होंने डीएमआरसी के अधिकारियों को निर्देशित किया कि मेट्रो के यात्रियों को साफ-सफाई के लिए जागरूक करने के लिए बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान चलाएं एवं पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम के माध्यम से निरंतर इसका प्रचार-प्रसार करते रहें। इस मौके पर सीओ अंशु जैन, क्षेत्राधिकारी यातायात केएन पाण्डेय, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 मिथिलेश सिंह, जिला उद्यान अधिकारी निधि सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी गण उपस्थित रहे।