जयपुरिया सनराइज ग्रींस में एओए चुनाव का रास्ता साफ

गाजियाबाद। जयपुरिया सनराइज ग्रींस सोसायटी अहिंसा खंड-1 इंदिरापुरम के अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (एओए) का चुनाव कराए जाने का रास्ता साफ हो गया है। डिप्टी रजिस्ट्रार मेरठ ने इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। वर्तमान एओए को कालातीत घोषित कर दिया गया है। डिप्टी रजिस्ट्रार मेरठ अरविंद कुमार सिंह ने इस संबंध में पत्र जारी किया है। पत्र में उन्होंने कहा है कि इस सोसायटी में विगत 14 अप्रैल 2019 को चुनाव कराया गया था। इसके बाद 14 अप्रैल 2020 को चुनाव होना था, मगर एक साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी चुनाव नहीं कराया गया।

यूपी अपार्टमेंट एक्ट के तहत नियमों को ध्यान में रखकर सोसायटी की एओए को कालातीत घोषित किया गया है। सोसायटी के एओए का कार्यकाल सिर्फ एक साल का होता है। डिप्टी रजिस्ट्रार मेरठ ने सोसायटी में जल्द चुनाव कराने के लिए कालातीत कमेटी के पदाधिकारियों और शिकायती पक्ष से 10-10 सदस्यों के नाम भी मांगे हैं। जिसके आधार पर चुनाव के लिए स्वत्रंत कमेटी गठित की जा सके। शिकायतकर्ता अजय अग्रवाल का कहना है कि लंबे समय से सोसायटी के एओए पर एक ही पक्ष का कब्जा चल रहा था। सोसायटी में पारदर्शिता बेहद जरूरी है। वहीं, सोसायटी के एओए पदाधिकारियों का कहना है कि लॉक डाउन के चलते चुनाव नहीं हो सका था।