सड़क और नाली निर्माण से संवरेगा साहिबाबाद गांव

गाजियाबाद। सड़क और नाली निर्माण से साहिबाबाद गांव की सरस्वती कॉलोनी को संवारने की कवायद शुरू हो गई है। रविवार को वार्ड 40 के निगम पार्षद हिमांशु चौधरी ने क्षेत्र के अंतर्गत सरस्वती कॉलोनी को बड़ी सौगात दी। पार्षद ने सरस्वती कॉलोनी के गली न0 2 में आरसीसी नाली व इंटरलॉकिंग टाइल्स द्वारा सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस कार्य से कॉलोनी में रहने वाले हजारो लोगो को लाभ मिलेगा और बीते कई वर्षों से जूझ रहे परेशानी से निजात मिलेगा। पार्षद हिमांशु चौधरी ने पिछले काफी समय से क्षेत्र की हालत काफी दयनीय थी। सड़क एवं नाली निर्माण कार्य न होने के चलते बरसात के मौसम में सड़को पानी भरा होने से लोग चोटिल हो जाते थे और नाली का पानी घर में घुसने से लोग काफी परेशान थे। सड़क और नाली निर्माण कार्य होने से लोगों को हो रही समस्या से जल्द निजात मिलेगी। वार्ड 40 के हर कॉलोनी और क्षेत्र का विकास तेजी से कराया जा रहा है। हमारा संकल्प समृद्ध वार्ड और शशक्त वार्ड बनाने का सपना जल्द ही साकार होगा। इस दौरान ग्राम निवासी लोकेंद्र चौधरी, कमरपाल चौधरी, वेद प्रकाश चौधरी, भगवान चौधरी, अमित यादव, मनोज गुप्ता, अविनाश यादव, शुभम गुर्जर, विशाल झा और कुणाल आदि उपस्थित रहे।