शहर के विकास में निगम ने पकड़ी रफ्तार, पैच वर्क की निविदा आमंत्रित

-वार्डों में भी शुरू हुआ सड़क बनाने का कार्य

गाजियाबाद। शहर के विकास कार्य में प्रयासरत नगर निगम वर्तमान परिस्थितियों में भी विकास कार्यों को कराने के लिए जोर भर रहा है, जिसमें देखने में आ रहा है कि निर्माण विभाग द्वारा कुछ क्षेत्रों में सड़क के निर्माण कार्य भी कर आए हैं तथा संपूर्ण शहर को गड्ढा मुक्त करने के लिए निविदा भी आमंत्रित कर चुका है। ताकि शहर को गड्ढा मुक्त करने का कार्य शुरू किया जा सकें।

नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ की कुशल नेतृत्व में नगर निगम की वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए भी शहर के विकास कार्यों में पुन: रफ्तार लाने का कार्य किया जा रहा है। एक तरफ जहां नगर निगम की आय को बढ़ाने के लिए नगर आयुक्त प्रयासरत हैं। दूसरी तरफ विकास कार्यों में भी क्षण भर की देरी ना लगाते हुए कई वार्डों में सड़क निर्माण कार्यों को प्रारंभ कराया। जिसमें वार्ड संख्या 54 वसुंधरा जोन अंतर्गत सेक्टर 9 वसुंधरा की सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ कराया गया। जल्द ही वार्ड संख्या 36 सेक्टर 16 अर्जुन एनक्लेव की सड़क निर्माण का कार्य भी प्रारंभ कराने के लिए भी निर्देश दिए गये है। इसके अलावा वार्ड संख्या 50 सिटी जोन स्थित सिहानी कैलाश हॉस्पिटल की सड़क मरम्मत का कार्य कराया गया। इससे पहले वार्ड संख्या 14 विजय नगर जोन ई ब्लॉक विजय नगर थाने के सामने सड़क को दुरुस्त कराने का कार्य कराया जा चुका है।

इसके अलावा शहर को गड्ढा मुक्त करने के कार्य को प्रमुखता से लेते हुए निविदा आमंत्रित कराई जा चुकी हैं। शीघ्र ही शहर में पैच वर्क का कार्य प्रारंभ कराया जाएगा। कवि नगर जोन के अंतर्गत राजनगर सेक्टर 9 पांडव नगर आत्मा स्टील सेक्टर 23 फ्लाईओवर के पास पैच वर्क का कुछ कार्य कराया गया। नगर आयुक्त प्रमुखता के आधार पर बारी-बारी सभी कार्यों को कराने के लिए प्रयासरत हैं। जिसके लिए संबंधित अधिकारी निर्माण विभाग को योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया है।

मुख्य अभियंता निर्माण एनके चौधरी ने बताया कि मेयर एवं नगर आयुक्त के अथक प्रयासों से तथा कुशल योजनाओं के चलते निगम की वर्तमान परिस्थिति में भी निर्माण कार्यों कार्यों में तेजी लाने का कार्य चल रहा है। जिसमें कार्य की स्थिति तथा धन उपलब्धता की स्थिति को देखते हुए प्रमुखता के आधार पर निर्माण कार्यों को रोस्टर में लिया गया है। इसके अलावा जिन कार्यों के वर्क आर्डर जारी हो चुके हैं। उनको पूर्ण करने के लिए भी संबंधित ठेकेदारों को शीघ्र कार्य करने के लिए कहा गया है। ताकि शहर में विकास कार्यों की कड़ी बिना टूटे लगातार जारी रहे। निर्माण विभाग की टीम को अपने अपने क्षेत्र में ठेकेदारों से जिनके वर्क आर्डर जारी हो चुके हैं कार्यों को पूर्ण करने के लिए कहा गया है।