पार्षद अरविंद चौधरी ने क्षेत्रवासियों को दी 77 लाख की सौगात

गाजियाबाद। आचार संहिता से पहले पार्षद अरविंद चौधरी चिन्टू ने क्षेत्रवासियों को लाखों रूपए के विकास कार्यो की सौगात दी है। क्षेत्र का विकास कार्य पूरा होने पर क्षेत्र के लोगों को सड़क एवं जलभराव की समस्या से जूझना नही पड़ेगा। गुरूवार को वार्ड-36 स्थित निगम पार्षद अरविंद चौधरी चिन्टू ने वसुन्धरा सेक्टर-12, 16 और 18 व प्रह्लादगढ़ी को 76 लाख 94 हजार 830 की सौगात दी। अरविंद चौधरी चिन्टू ने वसुंधरा सेक्टर 12 कुटुंब सोसायटी, गोकुलधाम में सड़क, सेक्टर-16 108 सुपरटैक सोसायटी में आरसीसी नाली, सेक्टर 18 सिल्वर स्पून में बरसाती नाला, प्रह्लादगढ़ी में इंटरलॉकिंग टाइल्स व आरसीसी नाले के निर्माण कार्यों का उद्घाटन करते हुए कहा कि पिछले काफी समय से क्षेेत्र के लोगों को जर्जर सड़क एवं जलभराव की समस्या से जूझना पड़ रहा था। लेकिन अब निर्माण कार्य पूरा होने पर क्षेत्र के लोगों की समस्या जल्द दूर हो जाएगी। वहीं निर्माण कार्य के शुभारंभ पर क्षेत्र के लोगों ने पार्षद के कार्याे की प्रशंसा करते हुए कहा कि पार्षद के कार्याे ने क्षेत्र की कायाकल्प बदलकर रख दी है। जो कार्य पूर्व पार्षदों ने अपने कार्यकाल में नही कराया वह कार्य पार्षद ने समय रहते ही करा दिया। क्षेत्र के विकास के साथ जनहित कार्यो में भी हमेश अग्रणी रहते है। इस दौरान विक्रम सिंह, चंद्रीकरण भाटी, आदेश त्यागी, मुकेश जाटव, विकास चोला, अर्चना सिंह, लक्ष्मी, गौतम, हरिंदर, अश्वनी त्यागी, अजीत, मयंक त्यागी, सौरभ त्यागी आर आर सिंह, तरुण शर्मा आदि लोग उपस्थित रहें।