पार्षद अरविंद चौधरी ने किया सड़क, नाली एवं इंटरलॉकिंग टाइल्स कार्य का शुभारंभ

गाजियाबाद। वार्ड-36 स्थित प्रह्लादगढ़ी बाल्मीकि बस्ती में कई वर्षों पश्चात गंगाजल पानी की पाइपलाइन, सड़क, नाली एवं इंटरलॉकिंग टाइल्स का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ। पार्षद निधि से सड़क एवं नाली निर्माण कार्य कराया जाएगा। पार्षद अरविंद चौधरी चिंटू ने नारियल फोड़कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। पार्षद ने बताया कि प्रह्लादगढ़ी बाल्मीकि बस्ती के लोग पिछले कई वर्षो से जनसुविधा के आभाव में सड़क खराब होने एवं नाली न होने से गंदगी का दंश झेल रहे थे। बरसात के मौसम में नाली न होने के कारण सड़क का गंदा पानी लोगों के घरों में घुस रहा था क्षेत्र के लोगों ने कुछ दिन पूर्व सड़क निर्माण, नाली निर्माण के लिए पत्र दिया था। जिसका समय रहते निस्तारण कराया जा रहा है। पार्षद निधि से 9 लाख 89000 हजार रूपए की लागत से 290 मीटर लंबी निर्माण कराया जा रहा है। कार्य पूरा होने पर क्षेत्र के साथ आसपास के लोगों को भी इस सुविधा का लाभ मिलेगी। निर्माण कार्य शुरू होने पर क्षेत्र के लोगों ने पार्षद को फूलों की माला पहनाकर भव्य स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया। इस मौके पर चमन लाल, ताराचंद, राजकुमार, अनिल, बल्लेराम, बिट्टू, सतपाल सोनवती, राजेश, चमन, सुंदर, रोहित, विजेंद्री, चंद्रपाल, राजू, इंद्रजीत, अमित भंडारी, तुषार और नितिन उपस्थित रहें।