जीचन रक्षा के लिए वैक्सीन मात्र हथियार, लगाना जरूरी

-गगन एनक्लेव आरडब्लूए द्वारा वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन

गाजियाबाद। गगन एनक्लेव आरडब्लूए द्वारा रविवार को वैक्सीन कैंप का आयोजन गगन एनक्लेव प्रागण में किया गया। कैंप का शुभारंभ गगन एनक्लेव आरडब्लूए अध्यक्ष रघुनदंन भारद्वाज ने वैक्सीन की सैंकेड डोज लगवाते हुए कहा कोरोना से बचने का एकमात्र दीर्घकालिक समाधान ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाना बेहद जरूरी है। टीकाकरण अभियान तभी सफल होगा, जब एक भी व्यक्ति टीका लगवाने से नहीं छूटेगा। कोई भी व्यक्ति टीका लगने से न छूटे यह सुनिश्चित करना हम सबकी जिम्मेदारी है।  जीवन बचाने के लिए वैक्सीन एक बड़ा आधार है। इसलिए सभी को इसकी महत्ता को समझना चाहिए और स्वयं आगे आना चाहिए। यह हमारे जीवन की ही रक्षा के लिए बनाई गई हैं। इसलिए बेहिचक आगे आएं और वैक्सीन लगवाएं। देश को सुरक्षित रखना है तो टीकाकरण बहुत जरूरी है। इस दौरान सोसायटी के सैकड़ो लोगों ने कोरोना रोधी टीके की दुसरी डोज ली। इस मौके पर अरविंद शर्मा, योगेश त्यागी, पीके गोयल, आरपी एस चौहान, गोपाल दास अग्रवाल, पीके यादव, मनोज त्यागी, अनुज त्यागी, ईश्वर त्यागी, अनुराग शर्मा आदि समस्त आरडब्लूए टीम उपस्थित रहीं।