पार्षद मनोज गोयल ने कटवाया ईडीएम मॉल का चालान

गाजियाबाद। कौशांबी स्थित जयपुरिया एनक्लेव निवासियों ने शुक्रवार को ईडीएम मॉल द्वारा हर रोज सड़क पर गिरा रहे पानी के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल द्वारा नगर निगम द्वारा गंदगी फैलाने और रोड़ काटने पर ईडीएम माल का चालान कटवाया और भविष्य में ऐसी गलती ना करने की चेतावनी दी। ईडीएम माल के पानी के वजह से नगर निगम द्वारा बनाई रोड भी कट गई है। कई बार रोकने के बाद भी ईडीएम माल के मालिक सुनने को तैयार नहीं है। जयपुरिया के लिए निवासियों द्वारा ईडीएम मॉल के गेट पर विरोध प्रदर्शन किया गया। क्षेत्र के लोगों ने बताया एक ओर नगर निगम क्षेत्र के विकास को लेकर हर संभव प्रयास कर रहा है। पूर्व में पार्षद द्वारा लोगों की सहूलियत के लिए सड़क निर्माण कराया था और गंदगी को भी हटाने का काम किया गया। मगर सड़क पर आ रहे पानी के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। मगर वहीं ईडीएम मॉल के मालिक निगम के कार्यो को पलीता लगाने का कार्य कर रहा है। पूूर्व में कई बार ईडीएम मॉल के मालिक से मुलाकात कर दोबारा पानी न डालने और गंदगी न फैलने के लिए अपील की गई। मगर उसके बाद भी वह गंदगी और पानी बहाने से नही रूका। जिस पर क्षेत्रीय पार्षद से इसकी शिकायत की गई और उसका चालान कराया गया। इस मौके पर जयपुरिया के अध्यक्ष एसपी सिंह, महासचिव सोवारानी बरनवाल, समाजसेवी एचएसआर सिंह, भाजपा नेता अवधेश कटिहार, मंजू बिलोनिया, एचपी श्रीवास्तव, राजीव मेहरा, महेंद्र बाबूलाल, जितेंद्र सहित क्षेत्र के अन्य निवासी उपस्थित रहे।