Child Nutrition Month – बाल स्वास्थ्य पोषण माह का पार्षद ने किया शुभांरभ

गाजियाबाद। Child Nutrition Month विटामिन ए सम्पूर्ण कार्यक्रम टीकाकरण का एक अभिन्न अंग है। यह बातें बुधवार को वार्ड-72 स्थित सेक्टर-1 प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में बाल स्वास्थ्य पोषण माह का शुभारंभ करते हुए क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल ने कहीं। उन्होंने कहा विटामिन ए वसा में घुलनशील विटामिन है, जो शरीर में प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। 9 माह से 5 वर्ष के बच्चों को वर्ष में दो बार विटामिन ए की खुराक देनी चाहिए, इससे बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है वे स्वस्थ व पोषित होते हैं। इसके बाद बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाई गई। इस अवसर उपस्थित लोगों को नियमित टीकाकरण कराने और इससे होने वाले लाभ के विषय में जानकारी दी गई। संचालिका डॉ रितु वर्मा ने कहा पोषण माह का उद्देश्य बच्चों में रोगों से लडऩे की क्षमता बढ़ाने, उपचार, छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण, आयोडीन नमक का उपयोग बढ़ाने और बच्चों में मानसिक दिव्यांगता को रोकने का है। इस मौके पर रश्मि प्रेमलता, मोहित, पवित्रा एवं भाजपा नेता अवधेश कटिहार उपस्थित रहे।