पार्षद की चेतावनी का असर, ईडीएम मॉल के बाहर जलभराव हुआ ख़त्म

गजियाबाद। मानसून सीजन सिर पर है, जलभराव की चिंता भी अब लोगों को फिर से सताने लगी है। दो दिन पूर्व कौशांबी में जलभराव की स्थिति को देखकर क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल ने मॉल के मैनेजर को फटकार लगाई थी। सोमवार को फिर क्षेत्रीय पार्षद ने कौशांबी वेलफेयर एसोसिएशन टीम के साथ क्षेत्र के कुछ प्वाइंट का निरीक्षण किया। जिसमें फिर ईडीएम मॉल के बाहर जलभराव की स्थिति को दूर कर लिया गया था।

पार्षद ने जनरल मैनेजर शिवेंद्र सिंह को मौके पर बुलाया और इस समस्या का समुचित समाधान ढूंढा जाए। क्योंकि मानसून शुरु हो गया है। यह समस्या दोबारा नही होनी चाहिए। अगर इस समस्या का पूर्ण रुप से निस्तारण नही किया गया तो आपके जलभराव से खराब होने वाली सड़क के पुर्ननिर्माण की लागत का खर्च वहन करना होगा। उन्होंने बताया ईडीएम मॉल के बाहर जलभराव की समस्या के चलते नगर निगम द्वारा बनाई गई सड़के समय से पहले ही खराब हो जाएगी। जलभराव के चलते कौशांबी वेलफेयर एसोसिएशन के नागरिकों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान जूनियर अभियंता श्रीकांत राणा, सुपरवाइजर तुलसी, कौशांबी वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रोहित सरीन, महामंत्री शोभा रानी बरनवाल उपस्थित रहे।