दिल्ली डूबी, गाजियाबाद-नोएडा में भी जलभराव

गाजियाबाद। मूसलाधार बारिश ने शनिवार को फिर आफत की बरसात कर दी। तेज बारिश के बाद जहां समूची दिल्ली जलमग्न नजर आई वहीं, गाजियाबाद और नोएडा में भी जलभराव ने नागरिकों की परेशानी बढ़ाए रखी। जलभराव की वजह से यातायात जाम होने के कारण मुश्किलें और बढ़ गईं। जाम में फंसकर वाहन चालकों का बुरा हाल रहा। दिनभर नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

मकानों-दुकानों में भरा पानी
मूसलाधार बारिश की वजह से सड़कों पर जलभराव होने के अलावा मकानों और दुकानों तक में पानी भर गया। बारिश की वजह से इंदिरापुरम में सड़क धंस गई। नगर निगम ने नंदग्राम में दुकानों और मकानों में बारिश का पानी भरने के बाद 50 मकान मालिकों को नोटिस जारी किए हैं। शनिवार को तड़के करीब साढ़े 4 बजे से शाम तक रूक-रूककर मूसलाधार बारिश होती रही। बारिश की वजह से मोदीनगर, मुरादनगर, ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे से लेकर डासना, मसूरी, लोनी, साहिबाबाद, इंदिरापुरम, वसुंधरा, कौशांबी, मोहननगर, वैशाली, विजयनगर, प्रताप विहार, नंदग्राम, गांधीनगर, लोहियानगर, सेक्टर-23 संजयनगर, राजनगर, गोविंदपुरम, स्वर्ण जयंतीपुरम, अवंतिका, आरडीसी, कलेक्ट्रेट, सिहानी गेट थाना, महिला थाना, गौशाला अंडरपास, नेहरू नगर, पटेल नगर, पटेल मार्ग आदि क्षेत्रों में सड़कों पर 2 से 3 फीट तक जलभराव हो गया। कई क्षेत्रों में जाम भी लगा।

बीमारियों का खतरा बढ़ा
जलभराव होने के कारण बीमारी का खतरा भी बढ़ रहा है। बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया, मगर शहर में जगह-जगह जलभराव भी हो गया। इसके चलते वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। नगर निगम ने जल निकासी के लिए सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने कहा कि शहर में 45 स्थानों पर पंम्पिंग सेट लगाकर पानी की निकासी की गई। सड़कों पर जल निकासी की व्यवस्था की जा रही है। उधर, नगर निगम के कंट्रोल रूम से लेकर महापौर आशा शर्मा के पास भी जलभराव की समस्या दूर कराने के लिए फोन किए। कंट्रोल रूम में 100 से अधिक कॉल जलभराव होने की आने के बाद टीमों ने सभी पांचों जोन में पंप लगाकर कार्रवाई की।

टूटा 77 साल का रिकॉर्ड
दिल्ली में सितंबर में शनिवार की शाम तक 383.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है। यह इस माह में 77 साल में सबसे अधिक है। आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा कि सितंबर 1944 में शहर में 417.3 मिमी बारिश हुई थी, जो 1901-2021 की अवधि में सबसे अधिक थी। अधिकारी ने बताया कि इस साल सितंबर में शनिवार शाम साढ़े पांच बजे तक 383.4 मिमी बारिश हो चुकी है।