स्विफ्ट वीडीआई कार में मिली दिल्ली की सस्ती शराब, आरोपी गिरफ्तार

गाजियाबाद। दिल्ली में अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग का अभियान लगातार जारी है। अभियान के तहत दिल्ली से शराब लेकर गाजियाबाद की सीमा में आने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। साथ ही चेतावनी भी दी जा रही है कि सस्ते के चक्कर में न पड़े। सस्ती शराब जेल की हवा भी खिला सकती है। आबकारी विभाग की कार्रवाई से बचने के लिए दिल्ली शराब का मोह छोड़ दें। नही तो कार्रवाई के लिए आबकारी विभाग की टीम तैयार है। दिल्ली बोर्डर से आने वाले हर एक व्यक्ति पर आबकारी विभाग की नजर बनी हुई है। जिससे बचना बेहद ही मुश्किल है।
जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा दिल्ली से शराब लाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए आबकारी विभाग की टीम 24 घंटे मुस्तैदी से कार्य कर रही है।

शनिवार देर रात तक आबकारी निरीक्षकों द्वारा दिल्ली बॉर्डर, खोड़ा, ट्रांसपोर्ट नगर चेक पोस्ट, लोनी-बागपत रोड़ एवं ईडीएम मॉल के पास चेकिंग की गई। आबकारी निरीक्षक राकेश त्रिपाठी, त्रिभुवन सिंह हंयाकी की टीम द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर सीमा चौकी के पास चेकिंग के दौरान स्विफ्ट वीडीआई कार से परिवहन करते हुए 10 बोतल विदेशी मदिरा टीचर हाईलैंड ब्रांड एंव 12 बोतल बडवाइजर बीयर दिल्ली मार्का के साथ राजीव अग्रवाल पुत्र हरिप्रकाश को गिरफ्तार किया गया। पकड़ा गया आरोपी सस्ते के चक्कर दिल्ली से शराब एवं बीयर की तस्करी कर रहा था। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया।