कैंसर जैसी बीमारी घातक, जागरूकता बेहद जरूरी: प्रदीप गुप्ता

-कैंसर के प्रति लोगों को किया जागरूक

गाजियाबाद। यदि आप स्वस्थ हैं तो परिवार सुरक्षित है। जब अपने स्वास्थ के प्रति जागरूक रहेंगे और सतर्क रहेंगे तभी आप अपनों की बेहतर देखभाल कर सकेंगे। कैंसर रोग की समय रहते पहचान हो जाए तो इसका पूरी तरह इलाज संभव है। अगर किसी भी अंग से अचानक रक्तस्त्राव हो, अचानक भूख लगना बंद हो जाए या अचानक वजन कम हो जाए तो उसे हल्के में न लेकर तुरंत जांच करानी चाहिए। साथ ही यदि किसी को कैंसर हो तो उसे हौसला भी बनाए रखना चाहिए। यह बातें रविवार को इंदिरापुरम मानसरोवर धाम मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ तथा सेवा भारती द्वारा आयोजित कैंसर जागरूकता अभियान में अपने संबोधन में मुख्य अतिथि व्यापारी एकता समिति संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने कहीं। उन्होंने कहा एक बेहतर जीवन जीने के लिए स्वस्थ रहना जरूरी है। कैंसर जैसी बीमारी के प्रति जागरूक हों और थोड़ा भी कुछ असामान्य दिखने पर डॉक्टर से जांच कराएं। शुरुआती दौर में ही इलाज संभव हो तो आर्थिक भार भी कम आता है। उन्होंने कैंसर को लेकर लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करने की अपील की, ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी इस घातक रोग से मुक्त जीवन जी सकें। कार्यक्रम में लगभग 150 लोगों ने भाग लिया। विशेषज्ञों द्वारा बताया गया कि समय पर कैंसर का पता लगाया जा सके तो यह लाइलाज नहीं है। कैंसर को प्रथम स्तर पर ही जान लेने के और उसके बचाव के तरीकों को कैसे अपनाया जाए। जिससे देश में बढ़ रही कैंसर की समस्या को महामारी बनने से रोका जा सके। इसके लिए उन्होंने बताया की खानपान कैसे हो? हमेशा योग करना, दिनचर्या को स्वस्थ बनाना और मानसिक तनाव से बचकर हम कैंसर जैसे खतरों से दूर हो सकते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर संघ चालक प्रदीप ने की। इस दौरान अलावा डॉ आनंद पवार, रामवरूण, डॉ प्रवीण वाधवा, दिनेश शर्मा, यतेंद्र, विनय गोयल, बलराम झा, मुकेश त्यागी, अशोक त्यागी, रमेश सूद, नितिन जैन और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।