जिला आबकारी अधिकारी ने राजस्व घाटे की भरपाई के लिए बनाई रणनीति

-सभी अनुज्ञापियों के साथ बैठक, अहम विभिन्न बिंदुओं पर दिए गए निर्देश
-पीओएस मशीन पर स्कैनिग के बाद करें शराब की बिक्री

गाजियाबाद। कांवड़ यात्रा एवं सावन शिवरात्रि पर्व के दौरान राजस्व में भारी गिरावट आने के बाद जिला आबकारी विभाग ने टारगेट को पूरा करने की दिशा में प्रयास तेज कर दिए हैं। राजस्व बढ़ाने के लिए हरसंभव उपाय पर जोर दिया जा रहा है। इसके मद्देनजर जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अपने कार्यालय में आबकारी निरीक्षक अखिलेश वर्मा, आशीष पाण्डेय, राकेश त्रिपाठी, त्रिवेणी प्रसाद मौर्य, त्रिभुवन सिंह हंयाकी एवं जनपद के सभी अनुज्ञापियों के साथ बैठक की।

इस दौरान जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अनुज्ञापियों को विभिन्न बिंदुओं पर निर्देशित किया। जुलाई माह में कम निकासी वाली सभी दुकानों को चिन्हित किया जाएगा। संबंधित अनुज्ञापियों को शेष दिनों में निकासी पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। दिल्ली की सीमा पर संचालित मदिरा की दुकानों के अनुज्ञापियों को भी निर्देशित किया गया कि भविष्य में दिल्ली में स्थित मदिरा की दुकानों एवं वहां पर आबकारी नीति में होने वाले परिवर्तन की स्थिति के हिसाब से गाजियाबाद में दिल्ली सीमा पर स्थित सभी दुकानों पर देशी, विदेशी मदिरा एवं बियर का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध होना चाहिए। बैठक में विदेशी मदिरा, बियर एवं मॉडल शॉप के अनुज्ञापियों को सभी दुकानों पर अंग्रेजी एवं बियर के प्रदेश में उपलब्ध समस्त ब्रांडों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। अनुज्ञापियों को दुकानों से शत-प्रतिशत बिक्री पीओएस मशीन के जरिए करने के संबंध में भी निर्देश दिए गए। इन मशीनों से प्रत्येक बोतल, अद्धा व पौव्वा आदि को स्कैन करके ही बिक्री की जाए।

उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया से बिक्री होने से ओवर रेटिग पर काबू पाया जा सकेगा। इसके साथ ही मिलावटी, बिना ड्यूटी पेड शराब की बिक्री पर रोक लगेगी। एक-एक शीशी का पूरा हिसाब-किताब रखा जाएगा जिसका आनलाइन रिकार्ड दर्ज होता रहेगा। स्टाक से किसी भी तरह की छेड़छाड़ या फेरबदल नहीं हो पाएगी। दरअसल दिल्ली में एक अगस्त से शराब नीति में फिर बदलाव होने जा रहा है। निजी कंपनियों की बजाए दिल्ली सरकार ने खुद शराब की दुकानों का संचालन कराने का निर्णय लिया है। आनन-फानन में यह कदम उठाए जाने से दिल्ली में शराब की उपलब्धता में कमी आने की संभावना है। इसे देखकर गाजियाबाद आबकारी विभाग अपनी आय को बढ़ाने के लिए प्रयासत है।

जिला आबकारी अधिकारी ने कहा कांवड़ यात्रा संपन्न हो चुकी है। ऐसे में आबकारी विभाग राजस्व बढ़ाने की दिशा में जुट गया है। अनुज्ञापियों के अलावा संबंधित आबकारी निरीक्षकों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। दिल्ली से शराब की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने पर जोर दिया गया है। इसके अलावा खादर क्षेत्र में अवैध शराब का निर्माण, बिक्री एवं परिवहन से निपटने को दिन-रात सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

राजस्व बढ़ाने पर पूरा जोर
जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह का कहना है कि राजस्व बढ़ाने के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं। कांवड़ यात्रा एवं शिवरात्रि के मध्य राजस्व में आई गिरावट की भरपाई के लिए कोशिशें की जा रही हैं। उम्मीद है कि इसमें सफलता मिल सकेगी। दिल्ली में शराब नीति में बदलाव को ध्यान में रखकर भी सतर्कता बरती जाएगी। इसके अतिरिक्त शराब तस्करों को मनमानी नहीं करने दी जाएगी। सभी आबकारी निरीक्षक टीम वर्क के साथ काम करेंगे।