डीएम की दिलचस्पी, सुधरेगी 89 तालाबों की सूरत

-161 ग्राम पंचायत भवन में खुलेंगी लाइब्रेरी

गाजियाबाद। जनपद में तालाबों का सुदृढ़ीकरण एवं भू-जल स्तर को बढ़ावा देने के लिए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह निरंतर प्रयासरत हैं। इसी क्रम में उन्होंने जल शक्ति अभियान के तहत जिले के 89 तालाबों का सुदृढ़ीकरण करने और 161 ग्राम पंचायतों में लाइब्रेरी बनाने के निर्देश दिए हैं। प्रत्येक पंचायत भवन में सौर ऊर्जा के लिए सोलर लाइट भी लगाई जाएगी। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि बारिश के पानी को संरक्षित करने और जल स्तर बढ़ाने को ग्रामीण क्षेत्रों में तालाबों का सुदृढ़ीकरण कराया जाएगा। 89 तालाबों का सुदृढ़ीकरण करने के साथ-साथ पौधरोपण किया जाएगा। यह कार्य ग्राम पंचायत स्तर से किए जाएंगे। इसके लिए ग्राम सचिव एवं जिला पंचायत राज विभाग को दायित्व सौंपे गए हैं।

तालाबों की सफाई और सुदृढ़ीकरण के साथ फुटपाथ भी बनाए जाएंगे ताकि ग्रामीण क्षेत्र के तालाब बेहतर अवस्था में दिखाई दें। इनके अलावा बारिश के पानी को संरक्षित करने और जल स्तर बढ़ाने को रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाए जाने हैं। डीएम आरके सिंह ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल की देख-रेख में यह कार्य किया जाना है। पौधरोपण और तालाबों का सुदृढ़ीकरण करने के लिए पूरा प्लान तैयार कर लिया गया है। ग्राम पंचायत के फंड से इनका सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले की 161 ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन में लाइब्रेरी बनाई जाएगी। इनमें से कुछ में लाइब्रेरी का निर्माण कराया जा चुका हैं। पंचायत भवन में सौर ऊर्जा के लिए सोलर लाइट लगाई जाएंगी ताकि बिजली न होने पर रात में सोलर लाइट से बिजली मिल सके। करीब 8300 रुपए कीमत की यह सोलर लाइट होगी। नेडा विभाग द्वारा सोलर लाइट लगाई जाएगी। उधर, ग्राम पंचायतों में स्कूलों के आसपास सामुदायिक शौचालयों का भी निर्माण किया जाएगा। शौचालयों के कुछ जगह पर निर्माण हो चुके हैं। बाकी ग्राम पंचायतों में भी जल्द सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए है।