डॉगी पर रार, हाउसिंग सोसाइटी में भिड़ी महिलाएं

गाजियाबाद। सिहानी गेट थाना क्षेत्र में पालतु डॉगी की शिकायत करने पर महिला पर हमला कर दिया गया। आरोप है कि डॉगी की मालकिन ने पीड़िता के साथ गाली-गलौच कर जमक मारपीट की। इस बीच शोर-शराबा मचने पर कुछ महिलाओं के वहां आने पर पीड़िता की जान बच सकी। थाना पुलिस से इस मामले की शिकायत की गई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सिहानी गेट थानांतर्गत नेहरू नगर में कुमकुम तिवारी सपरिवार रहती हैं। कुमकुम के घर के बाहर वीरवार की शाम पड़ोसी का पालतु डॉगी गंदगी कर गया था। इसके बाद कुमकुम ने डॉगी की मालकिन के घर जाकर शिकायत की। आरोप है कि डॉगी की मालकिन ने गलती मानने की बजाए गाली-गलौच शुरू कर दी। विरोध करने पर कुमकुम के साथ मारपीट की गई। इस बीच शोर-शराबा सुनकर आस-पास की कुछ महिलाएं वहां आ पहुंची। इन महिलाओं की मदद से कुमकुम को बचाया गया। इसके बाद आरोपी महिला ने हाउसिंग सोसाइटी के नागरिकों को रेप केस में फंसाने की धमकी दे डाली। पीड़ित पक्ष ने थाना सिहानी गेट में पूूरे मामले की शिकायत की है। पुलिस ने जांच कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। बता दें कि शहर में पालतु डॉगी के चक्कर में अक्सर विवाद होते रहते हैं। खासकर इंदिरापुरम, राजनगर एक्सटेंशन और क्रॉसिंग रिपब्लिक में इस प्रकार के विवाद सामने आते रहते हैं। इसके चलते हाउसिंग सोसाइटियों का माहौल भी बिगड़ता है। इंदिरापुरम में डॉगी को खाना खिलाने पर काफी समय पहले दो पक्षों में विवाद हो गया था। बाद में यह मामला जिला प्रशासन और नगर निगम तक आ पहुंचा था।