आईएमए की नई कार्यकारिणी में डॉ. आरके गर्ग बने अध्यक्ष

-रक्तदान शिविर से होगी नई कार्यकारिणी के कार्यकाल की शुरूआत

गाजियाबाद। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) गाजियाबाद की नई कार्यकारिणी गठित की गई।
गुरूवार को राजनगर स्थित आईएमए भवन में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि प्रशासन से सभी छोटे-बडे हॉस्पिटल व नर्सिंग होम का पांच साल के लिए पंजीकरण की मांग की जाएगी। प्रत्येक वर्ष नवीनीकरण से हॉस्पिटल संचालकों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नई कार्यकारिणी में छाती रोग विशेषज्ञ डॉ. आरके गर्ग अध्यक्ष, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिनव गोयल उपाध्यक्ष, ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. संजीव कुमार जैन सचिव, एनेस्थेटिस्ट तरूण कुमार कोषाध्यक्ष, संयुक्त सचिव डॉ. अल्पना कंसल व डॉ. प्राची पाल और डॉ. वीके बत्रा संयुक्त कोषाध्यक्ष चुने गए।
इसके अलावा अगले वर्ष के लिए बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. संदीप वाष्र्णेय को निर्वाचित अध्यक्ष चुना गया है। नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. आरके गर्ग ने कहा कि नई कार्यकारिणी के कार्यकाल की शुरूआत आज एक 1 अक्टूबर को रक्तदान शिविर के साथ होगी। संतोष हॉस्पिटल, गाजियाबाद ब्लड बैंक एवं लाइफलाइन ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही लोगों को स्वैच्छिक रक्तदान की अहमियत के बारे में जागरूक किया जाएगा।
नगर निगम लाइसेंस शुल्क में विभिन्न विसंगति है और सभी छोटे-बड़े हॉस्पिटल के लिए पांच साल के लिए पंजीकरण के लिए प्रशासन से वार्ता की जाएगी। पब्लिक हैल्थ मिशन कार्यक्रम को और आगे बढाते हुए बच्चो, युवाओं एवं लड़कियों को हैल्थ हाइजीन एवं शारीरिक बदलावों मनोरोग, अवसाद इत्यादि पर विशेषज्ञों द्वारा कार्यशाला आयोजित की जाएगी। शहर के विभिन्न स्कूल, कॉलेज एवं ग्रामीण आंचल के स्कूलों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। आईएमए के नवनिर्वाचित सचिव डॉ. संजीव कुमार जैन ने भी डॉक्टर्स हित में नए कदम उठाने को कहा। इस दौरान मीडिया प्रभारी डॉ. नवनीत वर्मा अन्य डॉक्टर मौजूद रहें।