विद्युत बकाएदारों को बिल में छूट के लिए एक और मौका

-ओटीएस में अब 15 अप्रैल तक पंजीकरण

गाजियाबाद। एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) का लाभ उठाने के लिए विद्युत विभाग के बकाएदार अब 15 अप्रैल तक पंजीकरण करा सकते हैं। उप्र शासन ने ओटीएस स्कीम की तिथि बढ़ा दी है। इसके बाद विद्युत विभाग की टीम बड़े बकाएदारों पर शिकंजा कसेगी। पहले यह स्कीम 31 मार्च तक लागू की गई थी। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के मुख्य अभियंता पंकज कुमार के मुताबिक ओटीएस स्कीम में घरेलू एवं व्यापारी वर्ग के अधिक पंजीकरण होने पर स्कीम को 15 अप्रैल तक बढ़ाया गया है। 15 अप्रैल तक ओटीएस में पंजीकरण करा सकते हैं। इसके बाद बकाएदारों से वसूली की जाएगी। एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) के तहत पंजीकरण कराने के लिए बकाएदारों को छूट दी गई है। जिले के 45 हजार से अधिक बकाएदारों में से अधिकांश ने दिलचस्पी नहीं दिखाई है। जिले को 2 लाख ऐसे बकाएदारों से वसूली करने का लक्ष्य दिया गया हैं। ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने एक लाख रुपए से अधिक के बकाएदारों के घर-घर दस्तक देने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि विद्युत कर्मियों की टीम बकाएदारों के घर के दरवाजे खट-खटाकर उन्हें प्रदेश सरकार की ओर से ओटीएस योजना के तहत विद्युत बकाया बिलों में दी जा रही 100 प्रतिशत सरचार्ज छूट को लेकर जागरूक करेगी। मुख्य अभियंता पंकज कुमार ने बताया कि यह टीमें अपील करेंगी कि वह इस योजना के तहत 15 अप्रैल तक पंजीकरण कराएं। विद्युत कर्मचारियों की टीम बकाएदारों के खिलाफ अभियान चलाकर विद्युत कनेक्शन काटने की कार्रवाई करेगी। पिछले 2 माह में टीम अब तक 8 हजार से अधिक बकाएदारों के विद्युत कनेक्शन काटे चुकी है। वहीं, 18 हजार से अधिक ने बकाया बिलों का भुगतान कर दिया है। एकमुश्त समाधान योजना के तहत सरचार्ज छूट का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को जागरूक किया जा रहा है।