डॉयल-112 पर आई शिकायतों पर पर करें कार्रवाई: एडीजी

गाजियाबाद। जनपद में होने वाली आपराधिक घटनाओं की डॉयल-112 पर सूचना मिलने के बाद रिस्पांस टाइम को कम से कम समय के लिए प्रयास किया जाए। डॉयल-112 पर आई शिकायतों का गंभीरता के साथ निस्तारण किया जाए। यह बातें सोमवार को डॉयल-112 लखनऊ के अपर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार सिंह ने डीआईजी/एसएसपी अमित पाठक के साथ ओएमसी डॉयल-112 ऑफिस का निरीक्षण करते हुए कहीं।

अपर पुलिस महानिदेशक एके सिंह ने डॉयल-112 कार्यालय में तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देश देते हुए कि आपराधिक घटनाओं की सूचना मिनले के बाद तत्काल गाड़ी मौके पर पहुंचे। वहीं, शिकायतों के रिस्पांस टाइम भी कम हो सकें। इसलिए हरसंभव प्रयास किए जाए। एडीजी ने पुलिसकर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि सूचना मिलने पर तत्काल गाड़ी मौके पर पहुंचे। ताकि पीडि़त की मदद संभव हो सके।

एडीजी ने कार्यालय का निरीक्षण करते हुए कंप्यूटर पर दर्ज होने वाली शिकायतों के बारे में जानकारी ली। वहीं,पुलिसकर्मियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। ताकि डॉयल-112 पर आने वाली शिकायतों पर तत्काल संज्ञान लेते हुए गाड़ी घटना स्थल पर कम समय पर पहुंच सके। उन्होंने कहा कि कंप्यूट में फीडिंग का कार्य दुरूस्त रखा जाए। लखनऊ से इसकी सीधे मॉनिटरिंग होती है। शिकायतों के बारे में जानकारी मिलने के बाद उसे आगे फॉरवर्ड करने के निर्देश दिए।