त्योहारी सीजन में आबकारी विभाग अवैध शराब धंधे को लेकर हुआ अलर्ट

गाजियाबाद। दीपावली को महज एक सप्ताह बचा है। कुल मिलाकर जबरदस्त त्योहारी मौसम है और ऐसे में शौकीनों के जाम छलकाने की चाहत बढऩे की वजह से शराब की खपत भी बढऩे लगती है। ऐसी स्थिति में अवैध शराब बनाने और उसकी बिक्री रोकने के लिए आबकारी विभाग ने सख्ती शुरू कर दी है। जिलास्तर शराब माफिया के सभी ठिकानों पर लगातार दबिश एवं छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है। हालांकि शराब का अवैध कारोबार रोकने के लिए आबकारी विभाग नियमित रूप से अभियान चलाता है। मगर दीपावली पर्व के मद्देनजर यह अभियान और तेजी से शुरू हो जाता है। चेक पोस्ट, हाइवे, ढाबों पर 24 घंटे चेकिंग अभियान चलाने के साथ ग्रामीण और पिछड़े इलाकों में नियमित छापामारी की कार्रवाई की जा रही है। शराब की बंद हो चुकी फैक्ट्रियों पर भी आबकारी विभाग की विशेष नजर है। इसी कड़ी में आबकारी विभाग की टीम ने विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की तस्करी कर रहे दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा चेक पोस्ट, हाईवे एवं ढांबों के साथ लाइसेंसी शराब की दुकानों पर चेकिंग कर रही है। उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पवन कुमार के निर्देशन में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब की बिक्री/परिवहन पर पूर्णत: अंकुश लगाने के लिए लगातार अभियान चला रहा है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आबकारी निरीक्षक सेक्टर-3 सीलम मिश्रा एवं लोनी बोर्डर की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को बेहटा हाजीपुर, पाइप लाइन रोड, कबूल नगर एवं अन्य संदिग्ध स्थलों पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान दो तस्कर राजेश सांसी निवासी संतोष विहार एवं आशीष कुटर निवासी राधे विहार थाना लोनी बॉर्डर को अवैध रूप से 184 पौवे देशी शराब मार्का देशी संतरा ़ॉर सेल इन हरियाणा की बिक्री करते हुए गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना लोनी बॉर्डर में आबकारी अधिनियम की धारा- 60/63 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया। आरोपी पहले भी कई बार शराब तस्करी में पकड़े जा चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी शराब तस्करी करने से बाज नही आ रहे हैं। इसके अलावा आबकारी निरीक्षकों द्वारा जनपद में संचालित, मॉडल शॉप, देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर की दुकानो का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अनुज्ञापनो (मदिरा एवं बीयर की दूकान) पर संचित स्टॉक का सत्यापन किया गया। जिसमें किसी प्रकार की अनियमितता नहीं पाई गई। अनुज्ञापियो एवं विक्रेताओं को नियमानुसार अनुज्ञापनो को संचालित करने के लिए निर्देशित किया गया और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के डासना चेक पोस्ट पर छोटे वाहनों, ट्रकों, बसों आदि की चेकिंग की गई।
जिला आबकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि जिले की सीमा दिल्ली लगी हुई है। दिल्ली में यूपी के मुकाबले शराब की कीमत काफी कम है। ऐसे में जिले में तस्कर सक्रिय रहते हैं। तस्करी को रोकने के लिए आबकारी निरीक्षकों की टीम चेक पोस्ट, हाईवे, ढाबा के साथ शराब की दुकानों पर भी चेकिंग कर रही है। खुफिया तंत्र को भी एक्टिव किया गया है।