विकास कार्यो की सुधारे रैकिंग, काम में लाए तेजी: सेंथिल पांडियन सी

-नोडल अधिकारी ने ली विकास कार्यो की समीक्षा

गाजियाबाद। जिले में सरकार की संचालित योजनाओं एवं विकास कार्यों को धरातल पर कराने के बाद रैंकिंग में सुधार लाया जाए। विकास कार्यों को कराने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य कराए जाए। यह बातेंं जिले के नोडल अधिकारी एवं आबकारी आयुक्त डॉ.सेंथिल पांडियन सी ने अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कहीं। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में जिले के नोडल अधिकारी डॉ. सेंथिल पांडियन सी ने जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह,सीडीओ अस्मिता लाल, एडीएम प्रशासन ऋतु सुहास,एडीएम सिटी बिपिन कुमार,एडीएम वित्त एवं राजस्व योगेंद्र कुमार,एसडीएम सदर विनय कुमार सिंह,परियोजना निदेशक पीएन दीक्षित,सीएमओ डॉ.भवतोष शंखधर,नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश कुमार,जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह आदि अधिकारियों की मौजूदगी में जिले में आर्थिक गतिविधि को बढ़ावा देने और विकास कार्यों को तेजी से पूरा कराने को लेकर बैठक की।
सेंथिल पांडियन सी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राथमिकता के आधार पर आर्थिक गतिविधियां संचालित कराई जाए। इससे जिले के रैंकिंग बढ़ेगी। नोडल अधिकारी ने कहा कि प्रदेश स्तर पर जिन विभागों की रैंकिंग श्रेणी-डी में आती है,ऐसे विभाग अपनी प्रभावी कार्ययोजना बनाकर स्वंय नियमित समीक्षा करें और आगामी माह में ए-श्रेणी प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा जारी रैंकिग में काफी नीचे हैं। ए श्रेणी में नहीं हैं, व्यक्तिगत रूचि के साथ योजनाओं को धरातल पर साकार करें। जनपद की रैंकिंग पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। योजनाओं की प्रत्येक माह क्रियान्वयन विभाग द्वारा ग्रेडिंग की जाती हैं। शासन को समय पर आख्या नहीं भेजी गई तो लापरवाही के चलते जनपद की ग्रेडिंग पर बुरा असर पड़ेगा। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के तहत चिकित्सकों,दवाओं की उपलब्धता,स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति, टीकाकरण पंचायती राज विभाग के तहत 14वें एवं 15वें वित्त आयोग, कायाकल्प योजना के तहत कराए जाने वाले कार्यों, राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान, समाज कल्याण विभाग द्वारा छात्रवृत्ति वितरण,मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, पेंशन योजना भौतिक,वित्तीय, दिव्यांगजन सशक्तीकरण पेंशन योजना,प्रोबेशन विभाग, ग्राम विकास, मुख्यमंत्री समग्र ग्राम विकास योजना,अवस्थापना सुविधाएं, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण, राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन, मनरेगा, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन,खाद्य एवं रसद,राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्य वितरण की प्रगति के बारे में जानकारी ली। नोडल अधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभाग की योजनाओं के लक्ष्यों को समय से पूरा करें। नोडल अधिकारी ने जिले की आर्थिक व्यवस्था और राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुए कहा कि जहां से भी राजस्व प्राप्ति की संभावना बने वहां राजस्व प्राप्ति एवं राजस्व वसूली को सुनिश्चित करते हुए जिले की आर्थिक व्यवस्था में सुधार लाने की कार्रवाई सुनिश्चित करें। आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का प्राथमिकता पर निस्तारण करने के निर्देश दिए। नोडल अधिकारी ने जनपद में पराली जलाने की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जिला कृषि अधिकारी एवं जिला गन्ना अधिकारी को निर्देश दिए कि जागरूकता कार्यक्रम चलाएं। किसानों को बताया जाए कि पराली जलाना उनके लिए हांनिकारक है, सरकार द्वारा पराली निस्तारण के यंत्रों पर अनुदान भी दिया जा रहा है। उन्होंने जिला गन्ना अधिकारी को निर्देशित किया कि वह पैरवी कर किसानों का गन्ना भुगतान कराएं। तालाबों के आवंटन कार्य समय से पूरा किया जाए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि एंबुलेंस रोगी के पास समय पर पहुंचे,आयुष्मान कार्ड की धीमी प्रगति पर कहा कि पात्र लाभार्थियों का सर्वे कराते हुए अधिक से अधिक कार्ड बनवाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने विभागवार विभागों की समीक्षा बैठक करते हुए दिशा-निर्देश दिए। बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभाग की योजनाओं को समय पर पूरा कराने के लिए ध्यान दें। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने नोडल अधिकारी को आश्वस्त किया कि शासन की मंशा के अनुरूप जिले में विकास कार्यक्रमों में तेजी लाते हुए निर्माण कार्यों को गुणवत्ता पूर्ण तरीके से पूरा कराना सुनिश्चित कराया जाएगा।