निकाय चुनाव को लेकर अलर्ट हुआ आबकारी विभाग

शराब तस्करों के खिलाफ छापेमारी शुरु
दिल्ली की सस्ती शराब व बीयर गौतमबुद्ध नगर में करता था सप्लाई, गिरफ्तार

गौतमबुद्ध नगर। निकाय चुनाव को लेकर आबकारी विभाग ने दिल्ली बॉर्डर पर डेरा डाला हुआ है और आबकारी विभाग की टीम ने चेकिंग कर रही है, ताकि शराब की तस्करी न हो सकें। निकाय चुनाव में शराब की तस्करी शुरू हो जाती है और प्रत्याशी वोटरों को शराब बांटते है। ऐसे में गौतमबुद्ध नगर जनपद की सीमा दिल्ली बॉर्डर से मिली हुई है। दिल्ली-हरियाणा में शराब काफी सस्ती है और ऐसे में दिल्ली व हरियाणा से गौतमबुद्ध नगर के रास्ते शराब की तस्करी होने की आशंका बनी हुई है।

इसको लेकर शासन ने भी आबकारी विभाग को आदेश जारी कर शराब तस्करी रोकने के आदेश दिए है। इसको लेकर जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने आबकारी निरीक्षकों को दिल्ली बॉर्डर पर शराब तस्करी रोकने के लिए दिन और रात में वाहनों की चेकिंग करने के निर्देश दिए है। इसके अलावा आबकारी विभाग की टीम हाईवे, ढाबों और रेस्टोरेंट के साथ-साथ शराब तस्करों के संबंधित ठिकानों पर दबिश दे रही है। आबाकारी आयुक्त के आदेशानुसार जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर एवं पुलिस आयुक्त के निर्देशन में जनपद में अवैध शराके खिलाफ लगातार चेकिंग एवं दबिश की कार्रवाई की जा रही है।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने बताया कि आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 गौरव चन्द, निरीक्षक क्षेत्र-2 रवि जायसवाल की संयुक्त टीम द्वारा सोमवार रात सेक्टर 27 ई ब्लॉक नोएडा में दबिश देकर शराब तस्कर भोगेंद्र झा पुत्र स्वर्गीय कमल नारायण झा को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से 74 पौव्वा रॉयल स्टैग दिल्ली मार्का,26 पौव्वा सोलमेट ब्लू ब्राण्ड एवं 48 केन किंगफिशर दिल्ली मार्का बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में थाना सेक्टर-20 में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया। उन्होंने बताया आबकारी निरीक्षकों की टीम दिल्ली की तरफ से आने वाले वाहनों की लगातार चेकिंग कर रही है और दिल्ली व हरियाणा की शराब की तस्करी नहीं होने दी जाएगी। शराब की तस्करी बस से भी हो सकती है। इसलिए दिल्ली व हरियाणा की तरफ से आने वाली सभी बसों की चेकिंग की जा रही है और बस में आने वाले यात्रियों की चेकिंग कर रहे है।