आबकारी विभाग ने दबोचा हरियाणा शराब तस्कर

गाजियाबाद। हरियाणा से शराब तस्करी कर साहिबाबाद क्षेत्र में चोरी छिपे शराब तस्करी करने वाले तस्कर को आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब समेत गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया तस्कर शातिर किस्म का है। जो कि हरियाणा से सस्ते दामों शराब खरीदकर क्षेत्र में महंगे दामों में तस्करी करता था। जनपद में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं परिवहन पर रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश द्वारा दिए गए आदेश के क्रम में जिलाधिकारी एवं पुलिस आयुक्तके निर्देशन में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के क्रम में प्रतिदिन शराब तस्करों के संबंधित ठिकानों पर दबिश एवं चेकिंग की जा रही है।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आबकारी निरीक्षक त्रिवेणी प्रसाद मौर्य की टीम द्वारा मगंलवार को साहिबाबाद पुलिस के साथ संयुक्त रूप से जगजीवन राम कॉलोनी, सनी चौक, करहेड़ा आदि स्थानों पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान सनी चौक टी पॉइंट के पास रतन पुत्र मथुरा प्रसाद निवासी गली नंबर 12 दिवाकर स्कूल के पास झंडापुर को शराब की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से हरियाणा मार्का 50 पौवा फ्रेश मोटा मसालेदार देसी शराब बरामद किया गया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ साहिबाबाद थाने में आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया।