होली पर शराब के धंधेबाजों पर आबकारी विभाग की नजर, शराब की दुकानों का किया निरीक्षण

ओवर रेटिंग या स्टॉक में गड़बड़ी मिलने पर दी कार्रवाई की चेतावनी

गौतमबुद्ध नगर। होली के बाद लोकसभा चुनाव में शराब की खपत बढ़ जाने के चलते अवैध रूप से शराब की बिक्री की आशंका को देखते हुए आबकारी विभाग की टीम ने चेकिंग अभियान तेज कर दिया है। वहीं शासन के निर्देश पर 25 मार्च को धुलेंडी वाले दिन शराब और बीयर की दुकानें बंद रहेंगी। अवैध शराब निर्माण, ओवर रेटिंग के विरुद्ध आगामी होली त्योहार को देखते हुए शराब और बीयर की दुकानों पर चेकिंग की गई। अनुज्ञापियों, विक्रेताओं को निर्धारित मूल्य पर ही मदिरा बिक्री करने के लिए निर्देशित किया गया। कहीं भी अवैध मदिरा अथवा किसी भी दुकान पर ओवर रेटिंग मिलने पर लोगों को आबकारी विभाग को तुरंत सूचित करने के लिए कहा गया है।

इस दौरान कुछ दुकानों पर साफ-सफाई का अभाव दिखा, जिस पर दुकान संचालकों को फटकार लगाते हुए साफ-सफाई दुरुस्त रखने का निर्देश भी दिया गया। यह भी कहा गया कि सोमवार को किसी भी दशा में दुकान नहीं खुलेगी। यदि कहीं पर भी दुकान खुले मिलने की शिकायत मिली तो जांच कर उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी। टीम ने दुकानदारों से यह भी कहा कि वे आज रात को 10 बजे से पूर्व दुकान बंद करना सुनिश्चित करें। इसके बाद दुकान न खोली जाए।
जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर व पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में अवैध शराब के निर्माण एवं परिवहन पर रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग की टीम द्वारा जनपद में विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीम द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में चेकिंग के साथ शराब तस्करों के ठिकानों पर दबिश दी गई। साथ ही जनपद की देशी, विदेशी, मॉडल शॉप एवं बीयर की दुकानों की संघन चेकिंग की गई। दुकान पर संचित स्टॉक को स्कैन करते हुए लेखानुसार स्टॉक को चेक किया, जिसमें किसी भी तरह की भिन्नता नहीं पाई गई। दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई कि निर्धारित मात्रा में ही एक व्यक्ति को शराब देने के लिए निर्देश दिए गए। कहा गया कि एक व्यक्ति को निर्धारित मात्रा से ज्यादा शराब बेचने से तस्करी की आशंका बढ़ जाएगी। साथ ही सेल्समैन को निर्धारित दर पर ही शराब की बिक्री की हिदायत दी। अधिक कीमत वसूलने वाले व मिलावटखोरी पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी। विभाग की छापेमारी से दुकानदारों में खलबली मची रही।

दो शराब तस्कर गिरफ्तार
अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीम ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्कर क्षेत्र की लाइसेंसी शराब की दुकानों से ही शराब खरीद कर उक्त शराब को महंगे दामों में बेचते थे। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया जनपद में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी निरीक्षक नामवर सिंह एवं थाना दनकौर की संयुक्त टीम द्वारा गांव दलेलगढ़ के पास दबिश दी गई। दबिश के दौरान अवैध रूप से शराब तस्करी कर रहे गौतम कुमार पुत्र हुकुम सिंह को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे यूपी मार्का के कैटरीना ब्रांड देसी शराब के 40 पौवे बरामद किया गया। वहीं आबकारी निरीक्षक गौरव चन्द की टीम द्वारा थाना फेज 1 स्थित बच्चा पार्क  सेक्टर 4 में दबिश दी गई। दबिश के दौरान तस्कर सूरज पुत्र दर्शन लाल अवैध रुप से शराब तस्करी करते हुए पाया गया। जिसके कब्जे से कैटरीना देशी ब्रांच के 32 पव्वे बरामद किया गया। जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया।