होली में बेचने के लिए घर के संदूक में छिपा रखी थी दिल्ली व हरियाणा की शराब

आबकारी विभाग की टीम ने 1 लाख की शराब समेत दबोचा तस्कर

गाजियाबाद। जनपद में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीम ने होली से एक दिन पहले बड़ी कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया तस्कर दिल्ली व हरियाणा शराब की तस्करी कर रहा था। जिसे होली के दिन शराब की दुकान बंद होने पर महंगे दामों में बेचने की फिराक में था। मगर उससे पहले ही आबकारी विभाग की टीम ने दबोच कर सलाखों के पीछे भेज दिया। सूत्रों का कहना है कि पकड़ा गया तस्कर पिछले कुछ दिनों से लगातार स्कूटी से रात में दिल्ली जाता और वहां दिल्ली व हरियाणा की शराब लाकर घर में लाकर छिपा देता था। क्योंकि होली के दिन दुकान बंद होने के बाद उसी शराब को मुंह मांगे दामों में बेचकर कमाई करता। रात भी तस्कर दिल्ली से एक पेटी शराब लेकर गाजियाबाद अपने घर जा रहा था, मगर उसे क्या पता था कि उसकी गिरफ्तारी के लिए आबकारी विभाग की टीम ने पहले ही अपना जाल बिछाकर रखा हुआ था। जैसे ही वह पेटी लेकर गाजियाबाद में पहुंचा, टीम ने दबोच लिया।

जब सख्ती से पूछताछ की गई र्ता पता चला कि वह पिछले कई दिनों से थोड़ी-थोड़ी मात्रा में शराब लाकर घर में स्टॉक कर रहा था। जब टीम ने तस्कर को पकड़ कर उसके घर पहुंची तो वहां का नजारा देखकर हैरान रह गई। टीम ने जब घर की तलाशी ली तो देसी, अंग्रेजी समेत बीयर की पेटी रखी हुई थी। जिसकी कीमत करीब 1 लाख रुपये है। उस एक लाख की शराब को होली में बेचकर दोगुना अधिक कमाई करता।

 


जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार ने बताया होली पर्व को सकुशल संपन्न कराने को लेकर आबकारी विभाग की टीमें लगातार चेकिंग एवं शराब तस्करों के ठिकानों पर दबिश दे रही है। पिछले कुछ दिन से मुखबिर से सूचना मिल रही थी कि भोवापुर में एक व्यक्ति दिल्ली व हरियाणा की शराब लाकर घर में छिपा रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए टीम द्वारा कई बार दबिश दी गई। मगर वह हाथ नहीं आया। शनिवार रात को फिर से आबकारी निरीक्षक हिम्मत सिंह, मनोज शर्मा, राकेश शर्मा की संयुक्त टीम गठित कर थाना कौशाम्बी स्थित खेड़ा देवता मंदिर भोवापुर के पास चेकिंग गई। तभी स्कूटी सवार युवक को चेकिंग के लिए रोका गया तो टीम को देख भागने लगा। टीम ने पीछा कर युवक को दबोच लिया। जिसके पास से स्कूटी में रखे एक पेटी देसी शराब बरामद किया गया। पूछताछ में तस्कर की पहचान अमित सिंह पुत्र लाल सिंह निवासी खेड़ा देवता मंदिर भोवापुर के रुप में हुई।

जब सख्ती से पूछताछ की तो बताया बाकी शराब घर में छिपाकर रखी हुई है। तस्कर को साथ लेकर जब उसके घर टीम पहुंची तो मौके से दिल्ली एंव हरियाणा मार्का की मेडुसा प्रीमियम स्ट्रांग बियर के 132 कैन, गॉडफादर द लीजेंड्री सुप्रीम स्ट्रांग बियर के 24 केन, टूबर्ग प्रीमियम स्ट्रांग बियर के 24 केन, रॉकफोर्ड क्लासिक प्रीमियम ब्लेंडेड व्हिस्की के 31 अध्धे एवं 45 पव्वे, व्हाइट एंड ब्लू प्रीमियम व्हिस्की के 84 पव्वे, रॉयल ग्रीन क्लासिक ग्रेन व्हिस्की के 46 पव्वे, ऑल सीजन कलेक्टर कलेक्शन रिजर्व व्हिस्की के 38 पव्वे एवं 12 बोतल तथा ऑफिसर चवाइस ब्लू डीलक्स ग्रेन व्हिस्की के 8 पव्वे बरामद किया गया। बरामद शराब की कीमत करीब करीब एक लाख रुपये है। पकड़ा गया तस्कर उक्त शराब होली में बेचने के लिए एकत्रित कर रहा था। क्योंकि होली पर्व पर शराब की दुकानें बंद रहेंगी और होली में शराब के शौकीनों की संख्या भी अधिक होती है। जिसका फायदा उठाकर वह मुंह मांगे दामों में बेचता। तस्कर के पास से बरामद स्कूटी को भी सीज कर दिया गया है। थाना कौशाम्बी में संबंधित के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया। साथ उसके दो सहयोगी सौरभ पुत्र सुरेंद्र व सुमित पुत्र राम सिंह के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया गया। होली पर्व पर भले ही जनपद में शराब की दुकानें बंद रहेंगी, मगर दुकान पूरी तरह से बंद रहें और कहीं अवैध शराब की बिक्री न हो इसके लिए आबकारी विभाग की टीमें दिन भर चेकिंग करती रहेंगी।