आबकारी विभाग का शिकंजा: अवैध शराब समेत तस्कर गिरफ्तार

गाजियाबाद। होली पर्व एवं पंचायत चुनाव को लेकर आबकार विभाग ने शराब माफियाओं पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। । जनपद में होली एवं पंचायत चुनाव के मद्देनजर आबकारी विभाग का जिले में विशेष अभियान जारी है। प्रदेश के आबकारी आयुक्त एवं संयुक्त आबकारी आयुक्त मेरठ जोन के निर्देश पर छापेमार कार्रवाई की जा रही है। हरियाण से सस्ती शराब खरीदकर जिले में मंहगे दामों में बेचकर मोटा मुनाफा कमा रहे तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब समेत तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश सिंह ने बताया कि जनपद में पंचायत चुनाव तथा होली पर्व को देखते हुए प्रदेश के आबकारी आयुक्त एवं संयुक्त आबकारी आयुक्त मेरठ जोन के निर्देश पर छापेमार कार्रवाई की जा रही है। होली पर्व एवं पंचायत चुनाव को लेकर आबकारी इंस्पेक्टर अपने-अपने क्षेेत्र संघन चेकिंग कर रहें है। देर रात मुखबिर ककी सूचना पर सेक्टर-2 आबकारी निरीक्षक टी.एस. ह्यांकी ने प्रहलाद गढ़ी क्षेत्र में दबिश के दौरान सुमित पुत्र बाबूलालराम निवासी आम्रपाली विलेज इंदिरापुरम को 25 पव्वे अवैध विदेशी शराब मार्का रेडिको 8 पीएम, स्पेशल रेर ब्लेंड ऑफ स्कोच (टेट्रा पैक) के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी को आबकारी अधिनियम की सुसंगत धारा के अंतर्गत जेल भेजा गया।