चुनाव में न पड़े खलल, शराब माफिया पर आबकारी विभाग की पूरी नजर

गाजियाबाद। जनपद गाजियाबाद में आसन्न विधान सभा चुनाव में कोई खलल न पड़े, इसे लेकर आबकारी विभाग पूरी तरह से तैयार है। मतदान का समय नजदीक आने के मद्देनजर शराब माफिया पर नकेल कसने के लिए अभियान तेज कर दिया गया है। आबकारी विभाग की टीमें मैदान में मोर्चा संभाले हुए हैं। शराब माफिया से निपटने के लिए हरसंभव तैयारी की गई है। किसी भी चुनौती से निपटने के लिए विभाग तैयार है। अवैध शराब का निर्माण, परिवहन एवं बिक्री रोकने को दिन-रात चौकसी बरती जा रही है। संवदनशील स्थानों पर निगरानी रखी जा रही है।

शराब तस्करों के अलावा उनके गुर्गों के विषय में भी पुख्ता जानकारी जुटाई जा रही है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह का कहना है कि विधान सभा चुनाव में किसी भी सूरत में अवैध शराब का इस्तेमाल नहीं होने दिया जाएगा। तस्करों को सबक सिखाने के लिए विभाग प्रत्येक मोर्चे पर जुटा है। अवैध शराब की तस्करी से संबंधित सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर रणनीति तैयार की गई है। रणनीति के आधार पर काम चल रहा है। इसी क्रम में दिन-रात विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। हाईवे और चेक पोस्ट पर निकलने वाले सभी वाहनों को चेक करने के बाद आगे जाने दिया जा रहा है। आगामी 10 फरवरी को मतदान होना है।

मतदान को सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए आबकारी विभाग शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों पर भी निगरानी रख रहा है। आबकारी आयुक्त प्रयागराज से प्राप्त आदेश, संयुक्त आबकारी आयुक्त मेरठ जोन, उप आबकारी आयुक्त मेरठ प्रभार के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी गाजियाबाद, सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन (चेक पोस्ट) के पर्यवेक्षण में अवैध शराब के विरुद्ध शुक्रवार को कार्रवाई की गई।

ऐसे में दिल्ली-गाजियाबाद सीमा पर स्थित भोपुरा चेक पोस्ट पर आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन संजीव तिवारी एवं आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन राज कमल सिंह, आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन संजीव सिंह, क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक त्रिवेणी मौर्य द्वारा चेकिंग के दौरान एमजी हेक्टर वाहन पर 30 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब (वैलेंटाइन, एब्सोल्यूट वोदका) फॉर सेल इन दिल्ली के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना टीला मोड़ में आबकारी की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराकर जेल भेजा गया। उधर, जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह का कहना है कि विधान सभा चुनाव के चलते विभागीय टीम पूरी तरह से मुस्तैद है। शराब माफिया पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।