आबकारी विभाग की रणनीत ने बढ़ाई शौकीनों की मुश्किले

गाजियाबाद। दिल्ली की शराब ने आबकारी विभाग की टेंशन अभी तक पूरी तरह खत्म नही की है। दिल्ली से अवैध तरीके से गाजियाबाद में शराब लाए जाने का खेल बदस्तूर चल रहा है। जनपद से अवैध शराब का कारोबार को पूर्ण रुप से समाप्त करने के लिए आबकारी विभाग को एडी से चोटी तक का जोर लगाना पड़ रहा है। विभाग की प्रभावी रणनीत ने शराब तस्करों और शौकीनों की मुश्किले भी बढ़ा रखी है। इसी कड़ी में आबकारी विभाग की टीम ने दिल्ली की शराब समेत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

आबकारी आयुक्त के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अवैध मद्य निष्कर्षण एवं अवैध मदिरा की तस्करी व परिवहन के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत आबकारी निरीक्षक अखिलेश वर्मा, आशीष पाण्डेय, त्रिवेणी प्रसाद मौर्य, त्रिभुवन सिंह हंयाकी की संयुक्त टीम द्वारा सोमवार देर रात तक दिल्ली बॉर्डर ,खोड़ा, ट्रांसपोर्ट नगर चेक पोस्ट एवं लोनी में चेकिंग की गई।

आबकारी निरीक्षक आशीष पाण्डेय ने खोड़ा में चेकिंग के दौरान एक वोल्क्सवैगन पोलो वाहन से 72 बोतल बीरा वाइट बियर, 12 बोतल ग्लेनलिविट, 03 बोतल फॉर कोसिंस वाइन दिल्ली मार्का के साथ आरोपी अमित गुप्ता पुत्र घनश्याम दास गुप्ता को गिरफ्तार किया। जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया।