गुर्दा खराब करने वाली नकली ब्रांडेड घी का कर रहें थे कारोबार,खाद्य सुरक्षा एवं औषद्यि विभाग ने छापा मारकर किया खुलासा

गाजियाबाद। गुर्दा खराब करने वाले केमिकल से नकली ब्रांडेड घी बनाने की फैक्ट्री का खाद्य सुरक्षा एवं औषद्यि विभाग एवं खोड़ा थाना पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। खोड़ा कॉलोनी में की गई छापेमारी के बाद नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश करने के बाद पुलिस ने सप्लायर,दुकानदार समेत तीन आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया। दरअसल,खाद्य सुरक्षा एवं औषद्यि प्रशासन के जिला अभिहीत अधिकारी विनीत कुमार ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुबोध कुमार, विपिन कुमार सिंह, इंटेलीजेंस ऑफिसर मार्केटिंग जितेंद्र सिंह एवं खोड़ा थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार कुशवाहा ने टीम के साथ संयुक्त रूप से खोड़ा कॉलोनी में छापा मारा। छापेमारी के दौरान फैक्ट्री से टीम ने 20 पैकेट आनंद देशी घी,12 पैकेट मदर डेयरी नकली,15 पैकेट ब्रांड अमूल,4 क्विंटल रिफाइंड,51 क्विंटल वनस्पति, 2 क्विंटल नकली देशी समेत भारी मात्रा में स्टील के डिब्बे, कांटा, सिलेंडर आदि माल बरामद किया गया।

जिला अभिहीत अधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि पकड़े गए सामान का बाजार में करीब 9.50 लाख रुपए कीमत है। फैक्ट्री में तीन ब्रांडेड कंपनियों के नाम से नकली देशी घी और बटर बनाया जा रहा था। फैक्ट्री को सील करने के बाद पुलिस ने मदर डेयरी के संचालक राजकुमार पुत्र कैलाश चंद निवासी वंदना एंक्लेव खोड़ा,रणजीत पुत्र राधेश्याम निवासी उन्नाव,हाल पता थापर गेट खोड़ा कॉलोनी और सप्लायर नीरज पुत्र सूरज देव सिंह निवासी वंदना एंक्लेव खोड़ा को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने इन्हें जेल भेज दिया। यह लोग फैक्ट्री में विभिन्न केमिकल और रिफाइंड ऑयल मिलाकर देशी घी तैयार कर रहे थे। डिब्बों में नकली देशी घी पैक कर विभिन्न ब्रांडेड कंपनियों का रैपर लगाकर बाजार में बेच रहे थे। उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर खाद्य सुरक्षा विभाग और खोड़ा पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर वंदना एंक्लेव में सप्लायर के गोदाम पर छापेमारी की। यहां से नकली घी की तीन पेटी और बटर बरामद किया। सप्लायर नीरज की सूचना पर अनिल विहार में विशाल डेयरी पर छापेमारी की। यहां से भी अलग-अलग कंपनी के नकली घी के पैकेट बरामद किए। मौके से डेयरी संचालक राजकुमार को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद जेके मॉडर्न स्कूल के सामने स्थित विशाल डेयरी पर छापेमारी की यहां से सिर्फ मौके से दो नमूने लिए। यहां से नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री की जानकारी मिली। इसके बाद फैक्ट्री में छापेमारी कर बड़ी मात्रा में नकली घी और बटर बरामद किया गया। फैक्ट्री को मौके पर सील कर दिया गया। इसके अलावा राजीव विहार में छापेमारी कर तीन पेटी बटर और ब्रांडेड कंपनी के खाली कार्टून बरामद किए हैं। जांच के लिए कुल 0 नमूने लेने के बाद उन्हें लैब में भेजा गया। इनके खिलाफ कॉपीराइट एक्ट-1958 और धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया। खोड़ा कॉलोनी में नकली घी का कारोबार करने वाला इससे पहले भी तीन साल नोएडा और दिल्ली में नकली घी बनाने का धंधा कर चुके हैं।