2025 तक जनता के सहयोग से अग्रणी राज्य बनेगा उत्तराखंड : सीएम

-पुष्कर सिंह धामी ने जनसंवाद कार्यक्रम में शिरकत की

टिहरी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टिहरी दौरे के दौरान नगर पालिका में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान और पंचायत प्रतिनिधियों के अलावा सैकड़ों की संख्या में नागरिक पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने रोजगार बढ़ाने, प्रदेश से पलायन रोकने और वित्तीय समस्याएं कम करने, पर्यटन को बढ़ावा देने समेत कई मुद्दों को प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होंने कहा कि 2025 तक उत्तराखंड को जनता के सहयोग से प्रदेश को अग्रणी राज्य बनाने का काम किया जाएगा। ग्राम प्रधानों से लेकर ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्षों का मानदेय सरकार ने बढ़ाया है। पंचायतों को अधिकार संपन्न बनाया गया है। कार्यक्रम में ग्राम प्रधानों और पंचायत प्रतिनिधियों से उनके क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देने के लिए सुझाव मांगे गए। ग्राम प्रधान और पंचायत प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री के सामने मनरेगा, पलायन, स्वास्थ, शिक्षा समेत कई मुद्दे रखे। ग्राम प्रधानों ने मनरेगा के कार्य (दिवस) की संख्या 100 से बढ़ाकर 150 या 200 दिन करने की बात कही और मजदूरी बढ़ाने की भी मांग की। इसके अलावा भवन निर्माण सामग्री क्रय के लिए एक निश्चित फर्म स्थापित करने की बात रखी। ग्राम प्रधान और पंचायत प्रतिनिधियों के सुझाव मुख्यमंत्री को पसंद आए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा आपके सभी सुझावों पर विचार किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उनके निधन को देश के साथ ही उत्तराखंड के लिए बड़ी क्षति बताया। इस मौके पर उन्होंने विभिन्न विकास खंडों के 18 ग्राम प्रधानों को ग्राम स्तर पर उत्कृष्ट कार्य किए जाने पर सम्मानित किया। इस मौके पर घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह, जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण, पालिकाध्यक्ष सीमा कृषाली, जाखणीधार ब्लॉक प्रमुख सुनीता देवी, थौलधार प्रभा बिष्ट, जौनपुर सीता रावत, भिलंगना बसमुति घणाता, प्रतापनगर प्रदीप चंद रमोला, भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी, महामंत्री गोविंद रावत, नलिन भट्ट, डीएम इवा आशीष श्रीवास्तव, सीडीओ नमामी बंसल, सीएम के जनसंपर्क अधिकारी भजराम पंवार, डीडीओ सुनील कुमार आदि मौजूद रहे।

स्वरोजगार की तरफ कदम बढ़ाना जरूरीकार्यक्रम में सीएम ने कहा कि सरकार नौकरियां दे सकती है लेकिन नौकरियां सीमित होती हैं। एक बेहतरीन राज्य का विकास तब तक संभव नहीं है जब तक स्वरोजगार की तरफ कदम नहीं बढ़ाया जाएगा। जनसंवाद कार्यक्रम में शिरकत कर पौड़ी गढ़वाल के श्रीनगर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ये बातें कहीं। मुख्यमंत्री ने पंचायत स्तर पर और अधिक काम करने पर भी जोर दिया। साथ ही क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति तक अपनी योजनाओं का लाभ पहुंचाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जब तक उत्तराखंड के अंतिम छोर तक विकास नहीं पहुंच जाता वो चैन से नहीं बैठेंगे। उन्होंने युवा प्रधानों से ये भी अपील की कि वे नर सेवा, नारायण सेवा में विश्वास रखते हैं और इस बात के मद्देनजर जनता की सेवा की जानी चाहिए। कार्यक्रम में श्रीनगर के विधायक एवं कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, देवप्रयाग के विधायक विनोद कंडारी के अलावा कई वरिष्ठ नेताओं ने शिरकत की।

उत्तराखंड सरकार ने इन बिंदुओं पर किया काम
-महालक्ष्मी योजना के अंतर्गत 50 हजार महिलाएं सीधे तौर पर लाभान्वित
-उधमसिंह नगर में महिला खिलाड़यों के लिए महिला स्पोर्ट्स कॉलेज बनेगा
-आंगनबाड़ी में कार्यरत महिला कर्मचारियों को 21 लाख रुपये दिए गए, 4 लाख महिलाएं लाभान्वित
-महिला पोषण के लिए मुख्यमंत्री अधिकृत होंगे
-महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुख्यमंत्री नारी सशक्तिकरण योजना
-पशुपालन में लगी महिलाओं के लिए घसियारी योजना, इसके तहत उनके पशुओं के लिए चारा किट का इंतजाम
-आपदा से निबटने के लिए आपदा प्रबंधन एवं पुणर्वास विभाग के अंतर्गत राज्य से लेकर जिले तक आपातकालिन केंद्र का पुनर्गठन और इसे सुदृढ़ करने के आदेश पारित
-आपदा प्रभावित पुनर्वास के लिए 1 करोड़ 60 लाख रुपये का बजट पारित
-सरकारी सेवाओं में 24 हजार रिक्त स्थान भरने का ऐलान
-विदेश रोजगार प्रकोष्ठ का गठन
-युवा पलायन रोकने के लिए हिम प्रहरी योजना
-संघ लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले छात्रों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे
-उत्तराखंड पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले 100 छात्रों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे
-एनडीए, सीडीएस और ओटीएस की लिखित परीक्षा पास करने पर 50 हजार प्रति छात्र दिए जाएंगे
-स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर को अंतराष्ट्रीय विश्विद्यालय बनाने का प्रयास
-8. 8 से 14 वर्ष के 100 बालक-बालिकाओं को छात्रवृति
-वॉर विडोज की राज्य पेंशन राशि में 2 हजार की बढ़ोतरी
-सैनिकों के बच्चों की पढ़ाई के लिए हल्दवानी में छात्रावास