जिले में आबकारी विभाग का खौफ, तस्करी हुई कम

-अवैध शराब समेत आरोपी गिरफ्तार, स्कूटी जब्त

गाजियाबाद। दिल्ली की सस्ती और फ्री शराब के चलते दिल्ली बॉर्डर, ट्रांसपोर्ट नगर चेक पोस्ट, भोपुरा चेक पोस्ट, लोनी बॉर्डर, नंदग्राम, खोड़ा में आबकारी विभाग का पहरा इस कदर बढ़ गया है कि गाजियाबाद में दिल्ली से शराब लाने वालों की संख्या कम हो गई है या फिर यह कहें की लगातार आबकारी विभाग द्वारा की जा रही कार्रवाई के चलते अब लोग दिल्ली से शराब लाने से बचते नजर आ रहे है। क्योंकि अब उनकी समझ में भी आ गया है कि अगर दिल्ली की शराब के साथ पकड़े गए तो जेल की हवा तो खानी ही पड़ेगी साथ ही उनकी बेल भी रद्द हो जाएगी।

जिसके चलते उन्हें एक या दो माह नही बल्कि कम से कम 6 माह या फिर पूरा एक साल जेल की सलाखों के पीछेे रहना पड़ सकता है। आबकारी विभाग निरीक्षकों की सक्रियता के चलते काफी हद तक दिल्ली की शराब के कारोबार पर रोक लग सकी है। क्योंकि पिछले कुछ दिन र्की कार्रवाई से पिछले दिनों की अपेक्षा अब एक या फिर दो लोग पकड़े जा रहे है। जो कि सिर्फ शौकिया तौर पर शराब खरीद रहे है, मगर आबकारी विभाग की कार्रवाई से वह भी नही बच पा रहे है। इसी कड़ी में आबकारी विभाग की टीम ने दिल्ली की अवैध शराब समेत एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप एवं आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी. के निर्देशन में संयुक्त आबकारी आयुक्त मेरठ जोन मेरठ एवं उप आबकारी आयुक्त मेरठ प्रभार के कुशल पर्यवेक्षण में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब एवं दिल्ली से शराब की तस्करी व परिवहन पर पूर्णत: अंकुश लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। आबकारी निरीक्षकों की टीम लगातार दिल्ली बॉर्डर, ट्रांसपोर्ट नगर चेक पोस्ट, भोपुरा चेक पोस्ट, लोनी बॉर्डर, नंदग्राम, खोड़ा आदि क्षेत्रों में चेकिंग कर रही है।

आबकारी निरीक्षक त्रिवेणी प्रसाद मौर्य, त्रिभुवन सिंह हंयाकी की टीम ने गुरुवार देर शाम चेकिंग के दौरान टीपी नगर चेक पोस्ट पर हौंडा एक्टिवा पर परिवहन करते हुए 12 बोतल बॉटम्स अप अग्रेजी शराब दिल्ली मार्का समेत रहीस पुत्र उमर मोहम्मद निवासी बेब सिटी कविनगर को गिरफ्तार किया। जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60/63/72 में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया। उन्होंने बताया कि आबकारी निरीक्षकों द्वारा डासना एवं दुहाई पेरिफेरल पर भी चेकिंग की जा रही है। बाहरी राज्यों की शराब तस्करी रोकने के लिए आबकारी निरीक्षकों की टीम पूरी तरह से सक्रिय है। यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।