लालू यादव के दामाद व सपा प्रत्याशी राहुल यादव के खिलाफ एफआईआर

बगैर अनुमति निकाला रोड शो, गले में पहनी नोटों की माला

लखनऊ। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के दामाद और समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता जितेंद्र यादव के बेटे राहुल यादव आचार संहिता का उल्लंघन के फेर में फंस गए हैं। राहुल यादव जनपद बुलंदशहर की सिकांद्रबाद विधान सभा सीट से सपा प्रत्याशी हैं। चुनाव प्रचार के दरम्यान गले में नोटों की माला पहनने पर यादव के खिलाफ थाना गुलावठी में रिपोर्ट दर्ज की गई है। उन्होंने बगैर अनुमति रोड शो निकाल कर घोड़ों पर सवार होकर चुनाव प्रचार किया था। जिला प्रशासन ने उन्हें नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।

सिकंद्राबाद विधान सभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार जोरों पर चल रहा है। सिकंद्राबाद सीट से सपा ने राहुल यादव को टिकट दिया है। वह बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के दामाद हैं। राहुल के पिता जितेंद्र यादव सपा के वरिष्ठ नेता हैं। राहुल का परिवार गाजियाबाद की पॉश कॉलोनी राजनगर में रहता है। वीडियो वायरल होने के बाद निर्वाचन विभाग ने सपा प्रत्याशी राहुल के खिलाफ संज्ञान लिया है। थाना गुलावठी में एफआईआर दर्ज होने के साथ उन्हें नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। आरोप है कि राहुल यादव ने बगैर अनुमति के रोड किया था।

इस दौरान वह घोड़े पर सवार होकर गले में नोटों की माला पहने नजर आ रहे हैं। जिलाधिकारी बुलंदशहर का कहना है कि सपा प्रत्याशी राहुल यादव के खिलाफ प्रथम दृष्टया महामारी अधिनियम और आचार संहिता के उल्लंघन का मामला बना है। वीडियो वायरल होने के बाद एआरओ राकेश कुमार ने रोड शो में भीड़ जमा करने पर राहुल को नोटिस जारी कर जवाब मांगा। नोटिस में पूछा गया था कि क्यों न आपके खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में कार्रवाई की जाए। बता दें कि राहुल यादव का विवाह साल 2012 में लालू यादव की बेटी रागिनी से हुआ था।