पांचों सीट पर बनाए जाएंगे दस सखी बूथ, चुनावी तैयारियां तेज

जिलाधिकारी ने मतदान केंद्रों पर व्यवस्थाओं के संबंध में दिशा निर्देश

गाजियाबाद। विधान सभा चुनाव में सप्ताहभर का समय बचा है। इसके चलते मतदान संबंधी तैयारियां तेज हो गई हैं। जनपद गाजियाबाद में सभी पांच सीट पर 10 फरवरी को मतदान कराया जाना है। प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में 2-2 सखी बूथ बनाए जाएंगे। इन सभी बूथों पर महिला मतदाता वोट डाल सकेंगी। मोदीनगर, मुरादनगर, गाजियाबाद शहर, साहिबाबाद, लोनी के अलावा हापुड़ जनपद की धौलाना आंशिक विधान सभा सीट को मिलाकर कुल 728 मतदान केंद्र और 3353 मतदान बूथ बनाए जाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने 10 सखी बूथों के अलावा सभी 3353 बूथों पर आवश्यक व्यवस्था जल्द पूरी कर लेने के निर्देश दिए हैं। वहीं,नगर निगम पर मुरादनगर,गाजियाबाद शहर और साहिबाबाद विधानसभा सीट क्षेत्र के करीब 300 पोलिंग स्टेशन एवं 1900 से अधिक पोलिंग बूथों पर व्यवस्था पूरी करने का जिम्मा हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी का कहना है कि आगामी 6 या 7 फरवरी तक सभी पोलिंग स्टेशन और पोलिंग बूथों पर सभी व्यवस्था पूरी हो जाएगी। मतदान केंद्रों पर बांस-बल्ली,बूथ नंबर,रैंप आदि व्यवस्थाएं पूरी करने के लिए विधानसभा वार टीमें लगी हुई हैं। चुनाव से संबंधी सभी प्रक्रिया पूरी करने के लिए अब तैयारियां जोरशोर से चल रही है। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन(ईवीएम)में बैलेट यूनिट की फीडिंग का कार्य कराया जा रहा हैं। मतदान के लिए करीब 4500 ईवीएम मशीनों को तैयार किया गया हैं। इसके अलावा अन्य चुनाव संबंधी तैयारियां रिटर्निंग ऑफिसर की मौजूदगी में पूरी कराई जा रही है। ताकि निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न कराया जा सके। कानून व्यवस्था से लेकर प्रत्याशियों के चुनावी खर्चों पर नजर रखी जा रही है। 40 लाख रुपए तक प्रत्याशी चुनाव में खर्च कर सकते हैं। विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आगामी 10 फरवरी को होने वाले मतदान को निष्पक्ष,स्वतंत्र एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कराई जा रही है। मतदान से तीन पहले सभी पोलिंग सेंटरों,पोलिंग बूथों पर सभी व्यवस्था पूरी हो जाएगी। 10 सखी बूथ बनाने के अलावा करीब 4500 ईवीएम मशीनों की व्यवस्था कराई गई हैं।मतदान के लिए पीठासीन अधिकारियों,सेक्टर,जोनल मजिस्ट्रेट समेत कार्मिकों को मिलाकर लगभग 17 हजार मतदान कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई हैं। इनका प्रशिक्षण कार्य जल्द पूरा हो जाएगा।जिले की सभी पांचों विधानसभा सीटों के 1750 पोलिंग सेंटरों की वेब कॉस्टिंग कराई जाएगी।मतदान के बाद सभी ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनें गोविंदपुरम स्थित अनाज मंडी में बनाए गए स्ट्रांग रूम में जमा होगी। यहीं पर आगामी 10 मार्च को मतगणना होगी। जिले में 462 संवेदनशील चिन्हित किए गए है। इन पर मतदान के दिन अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात रहेगी।