त्योहारी सीजन में खाद्य विभाग की पांच टीमें मिलावटखोरी पर कसेगी नकेल

-होली को लेकर 27 फरवरी से चलेगा विशेष अभियान

गाजियाबाद। होली पर्व पर खाद्य पदार्थों में मिलावटखोरी करने वालों पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीमें कड़ी कार्रवाई करेगी। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने मिलावटखोरों पर शिकंजा कसने के लिए पांच टीमें गठित कर दी है। विभाग की यह टीमें आगामी 27 फरवरी सोमवार से विशेष अभियान चलाएंगी। खाद्य पदार्थों में ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए मिलावट करते हैं। होली पर्व पर बिकने वाली मिठाई, गुंजिया समेत अन्य खाद्य सामग्री में मिलावट रोकने के लिए गठित की गई पांच टीमों के अधिकारी प्रतिष्ठानों रप छापेमारी कर खाद्य सामग्री की जांच करेंगे। खराब एवं मिलावट की सामग्री पाए जाने पर मौके पर उसे नष्ट कराया जाएगा।

सहायक आयुक्त खाद्य विनीत कुमार ने बताया कि 8 मार्च को होली है। होली के त्योहार पर बाजार में मिलावट खोर सक्रिय हो जाते हैं। ऐसे में मुनाफा कमाने के चक्कर में खाद्य सामग्रियों में मिलावट करने वाले मिलावटखोर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करते हैं। उन्होंने बताया कि खाद्य सामग्री में मिलावटखोरी रोकने के लिए आगामी 27 फरवरी से जिले में विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए पांच टीमें गठित कर दी गई है। टीम में शामिल खाद्य निरीक्षक जिलेभर में प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर खाद्य सामग्रियों की जांच करेंगे।

इसके साथ ही खाद्य पदार्थों के सैंपल लेकर जांच के लिए इन्हें प्रयोगशाला को भेजा जाएगा। मौके पर अगर खराब खाद्य सामग्री पाई जाती है तो उसे वहीं पर नष्ट कराया जाएगा। खाद्य सामग्री में मिलावटखोरी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सहायक आयुक्त खाद्य विनीत कुमार ने बताया कि खाद्य सामग्री के सैंपल लैब में जांच के लिए भेजे जाएंगे। लैब से नमूने फेल आ तो संबंधित के खिलाफ कोर्ट में वाद दायर कराया जाएगा।