सनराइज ग्रीन सोसाइटी में निशुल्क चिकित्सा स्वास्थय शिविर का आयोजन

-डेंगू और मलेरिया की रोकथाम के लिए स्वच्छता जरुरी: डॉ. स्मृति शर्मा

गाजियाबाद। इंदिरापुरम स्थित सनराइज ग्रीन सोसाइटी में शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वस्थ मिशन द्वारा संचालित प्राथमिक स्वास्थ केंद्र के माध्यम से निशुल्क चिकित्सा स्वास्थय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे प्रमुख रूप से डेंगू और मलेरिआ के बढ़ती संख्या को देखते हुए निशुल्क रक्त परीक्षण, गर्भवती महलाओं का निशुल्क जांच, निशुल्क शिशु के टीकाकरण, निशुल्क कोविद टीकाकरण, निशुल्क शुगर और रक्त चाप की जांच एवं निशुल्क दवाई वितरित किया गया। जिसका सोसायटी के सैकड़ों लोगों ने लाभ उठाया। कैम्प का संचालन मकनपुर स्वास्थ औषधालयों की प्रभारी डॉक्टर स्मृति शर्मा और उनकी टीम ने किया। डॉक्टर स्मृति शर्मा ने बताया की डेंगू और मलेरिया की रोकथाम के लिए स्वास्थ विभाग की टीम हर संभव प्रयास कर रही है और जनसुविधा और स्वास्थ के लिए ऐसे कैंपो का आयोजन किया जा रहा है।
किसी भी सूरत में एक जगह पर पानी को एकत्र न होने दें। क्योंकि मच्छर ठहरे (एकत्रित) हुए पानी में अंडे देते हैं, जिससे डेंगू की बीमारी फैलाने वाले मच्छरों की बढ़ोतरी तेजी से होती है।

मच्छरों से बचने के लिए घर के आसपास की नालियों, गमलों, खाली पड़े बर्तनों, कूलर की जालियों, फ्रिज और एसी की सफाई की जाए, क्योंकि साफ पानी में ही डेंगू और मलेरिया का मच्छर पनपता है। गंदे पानी में दवा व काले तेल का इस्तेमाल करना चाहिए, जिससे मच्छर का लारवा पैदा होने से पहले ही नष्ट हो जाए। अगर किसी को बुखार, खांसी, बदन टूटना, दर्द, गले में खराश, आवाज में परिवर्तन, सिर दर्द, चमड़ी पर दाने होने की शिकायत हो रही है तो तुरंत नजदीकी डॉक्टर से जाकर संपर्क करना चाहिए। मनीष चौधरी (क्षेत्र मंत्री भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा पश्चिमी उत्तर प्रदेश) ने लोक कल्याण की भावना से मेडिकल कैंप में श्रमदान करते हुए सभी रेसिडेंट्स और क्षेत्रए निवासियों के स्वास्थ रहने की कामना की। इस मौके पर डॉक्टर संगीता गोयल, सुचित सिंघल, अजय अग्रवाल, संजय सप्रू, अवधेश त्यागी आदि का अतुल्य योगदान रहा।