बिना लाइसेंस के गेमिंग सेंटर स्क्रीन गोल्फ गुड शॉट में परोसी जा रही थी शराब

-17 बुडवाइजर एवं 5 बोतल चूम चुरम कोरियन वाइन बरामद, तीन गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। जिले में अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री पर रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी की कार्रवाई तेज कर दी है। साथ ही लाइसेंसी शराब की दुकान, बारों का भी औचक निरीक्षण किया जा रहा है। गौरतलब हो कि आबकारी विभाग से बिना लाइसेंस लिए कुछ बार चोरी-छिपे अवैध रुप से शराब परोसने का काम करते है। ऐसे बारों की सूची तैयार कर आबकारी विभाग ने उनकी जांच शुरु कर दी है। वहीं जनपद नोएडा हमेशा शराब तस्करों की पसंदीदा जगह रही है। यही कारण है कि आबकारी विभाग को हमेशा सतर्क रहना पड़ता है। क्योंकि नोएडा दिल्ली से सटा हुआ है। जिसका फायदा उठानें के लिए शराब माफिया कभी नहीं चूंकते है। ऐसे शराब तस्करों को सबक सिखाने के लिए आबकारी विभाग की टीम ने रणनीति तैयार कर कार्रवाई तेज कर दी है।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने बताया कि प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त के आदेश पर जिलाधिकारी एवं कमिश्नर के निर्देशन में जिले में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। आबकारी निरीक्षक राहुल सिंह और आबकारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह की संयुक्त टीम ने गुरुवार देर रात नॉलेज पार्क के सिग्नेचर टावर के प्रथम तल पर संचालित गेमिंग सेंटर स्क्रीन गोल्फ गुड शॉट के अंदर छापा मारकर अवैध रूप से बिना लाइसेंस के शराब परोसने पर 3 आरोपी राहुल पुत्र किरणपाल निवासी लोनी, गौरव पुत्र वीर सिंह निवासी अहमदवास बुलंदशहर और कोरियन नागरिक यांग जिन को पुत्र ह्यूसोप को निवासी जेपी ग्रीन गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार किया गया।

जिनके पास से 17 बुडवाइजर केन बीयर यूपी मार्का एवं 5 बोतल चूम चुरम कोरियन वाइन बरामद किया गया। तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना नॉलेज पार्क में आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया। उन्होंने सख्त चेतावनी दी कि अगर बिना लाइसेंस अवैध शराब परोसी गई या फिर बाहरी राज्यों की शराब तस्करी की गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। बिना लाइसेंस शराब पिलाना व बेचना कानून अपराध है। जिले में बाहरी राज्यों से शराब की तस्करी आम बात है। खासकर दिल्ली, हरियाणा एवं हिमाचल प्रदेश की शराब की गाजियाबाद के अलावा बाहरी राज्यों में खासी डिमांड रहती है। क्योंकि यूपी के मुकाबले अन्य राज्यों की शराब काफी सस्ती है। बाहरी राज्यों की सस्ती शराब को चोरी-छिपे बेचकर तस्कर मोटा मुनाफा कमाने की फिराक में रहते हैं। आबकारी विभाग ने लगातार शराब तस्करों की ताबड़-तोड़ गिरफ्तारी कर अपनी मंशा को साफ कर दिया है।

तीन विक्रेताओं को भेजा जेल
जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने बताया कि हाल ही में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-4 अभिनव शाही, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 रवि जायसवाल और आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-7 राहुल सिंह की टीम ने गौर सिटी सेंटर थाना बिसरख मे संचालित प्रीमियम रिटेल वेंड नंबर 27 पर निरीक्षण के दौरान क्यूआर कोड संबंधित अनियमितता पाए जाने पर दुकान पर उपस्थित 3 विक्रेताओं बृजेश पुत्र मंशाराम, मोहित पुत्र केशवराम, शिवकुमार पुत्र कालिदीन सभी निवासी बहराइच, इंचार्ज संदीप कुमार, दुकान की अनुज्ञापी और संबंधित बीआईओ अनुज्ञापन के खिलाफ आबकारी अधिनियम और आईपीसी की सुसंगत धाराओं में थाना बिसरख में मुकदमा दर्ज कराया गया। तीनों विक्रेताओं को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई। जिलाधिकारी द्वारा पीआर 27 दुकान को लाइसेंस निलंबित कर दिया गया और अनुज्ञापी को कारण बताओ नोटिस किया गया।

उन्होंने बताया दुकान के निरस्तीकरण की कार्यवाही की जा रही। उन्होंने चेतावनी दी कि सेल्समैन को हर बोतल का क्यूआर कोड स्कैन करना होगा। बिना स्कैन के शराब की बिक्री नहीं की जाएगी। स्कैन होने के बाद मशीन की स्क्रीन पर बोतल की कीमत आ जाएगी। जिसे ग्राहक देख सकेगा। मशीन से केवल दुकान पर निर्धारित और उपलब्ध ब्रांड की शराब बेची जाएगी। मशीन में दुकान पर उपलब्ध शराब का स्टॉक और ब्रांड का डाटा होगा। क्यूआर कोड के बिना शराब की बिक्री करने पर आबकारी विभाग लाइसेंस धारक खिलाफ कार्रवाई होगी। अवैध शराब का कारोबार करने वालों को सचेत करते हुए कहा है कि नियमानुसार ही शराब की बिक्री की जाए, अगर किसी भी प्रकार की कोई भी अयनिमितता पाई गई तो संबधित दुकानदार एवं सेल्समैन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अवैध शराब का कारोबार बिल्कुल भी बर्दास्त नही किया जाएगा।