गाजियाबाद में गरजा बाबा का बुल्डोजर, नगर निगम ने की बड़ी कार्रवाई

25 साल बाद 85 करोड़ की जमीन कराई कब्जा मुक्त, नगरायुक्त की सख्ती से भू-माफिया में हड़कंप

गाजियाबाद। सरकारी जमीन को कब्जामुक्त कराने को लेकर गाजियाबाद नगर निगम का बुल्डोजर अभियान फिर से तेज हो गया है। पिछले दो दिनों में नगर निगम ने लगभग 90 करोड़ रुपये की बेशकीमती जमीन कब्जा मुक्त कराई है। निगम के बुल्डोजर की गति अभी थमने वाला नहीं है। नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने संपत्ति विभाग और प्रवर्तन दस्ते को भू-माफिया और नगर निगम की जमीन कब्जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखने का निर्देश दिया है। नगरायुक्त की सख्ती से भू-माफिया में हड़कंप मचा हुआ है।

नगर निगम की करीब 85 करोड़ रुपए कीमत की भूमि पर पिछले 25 साल से अवैध निर्माण कर बैंक्वेट हॉल का संचालन किया जा रहा था। नगर निगम ने ब्रहस्पतिवार को सख्त कदम उठाकर अवैध निर्माण को ध्वस्त कर भूमि पर कब्जा ले लिया। इस कार्रवाई से भू-माफिया में हड़कंप मचा रहा। उधर, नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने साफ कहा कि विभागीय भूमि पर अवैध कब्जों को कतई बरदाश्त नहीं किया जाएगा। आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी। नगर निगम के वसुंधरा जोन में लगभग 10 हजार वर्ग मीटर भूमि पर अवैध कब्जा कर बैंक्वेट हॉल का संचालन हो रहा था।

भू-माफिया ने 1996 में नगर निगम की इस बेशकीमती भूमि पर कब्जा कर लिया था। रसूखदार भू-माफिया पर हाथ डालने से अब तक विभागीय अधिकारी कतराते रहे। मौके पर महक बैंक्वेट हॉल का संचालन होता रहा। इस संबंध में शिकायत मिलने पर नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसके बाद वसुंधरा जोनल प्रभारी सरिता सिंह, प्रवर्तन दल के प्रभारी कर्नल दीपक शरण, संपत्ति अधीक्षक भोलानाथ गौतम, संपत्ति बाबू प्रदीप कुमार आदि टीम के साथ ब्रहस्पतिवार को मौके पर पहुंचे। प्रवर्तन दल ने बुलडोजर चलाकर अवैध बैंक्वेट हाल को ध्वस्त कर दिया।

इस दौरान एहतियात के तौर पर भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा। उधर, नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर के नेतृत्व में भू-माफिया के खिलाफ निरंतर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल महक बैंक्वेट हॉल को ध्वस्त कर सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त करा लिया गया है। अपर नगरायुक्त अरुण कुमार यादव ने बताया कि पिछले 25 साल से इस भूमि पर अवैध कब्जा था। महापौर आशा शर्मा एवं नगरायुक्त के नेतृत्व में कार्रवाई की गई।

MNA

नगरायुक्त तंवर ने कहा कि नगर निगम सीमा अंतर्गत विभाग की जमीन पर जहां भी कब्जा पाया जाएगा, उसे तत्काल प्रभाव से कार्रवाई कर कब्जा मुक्त कराने की कार्रवाई होगी। भू-माफिया को कतई बख्शा नहीं जाएगा। बता दें कि इसके पहले भी नगर निगम कई बड़े आॅपरेशन को अंजाम दे चुका है। नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर की मंशा को भांपकर विभागीय अधिकारी भी किसी प्रकार की लापरवाही बरतने के मूड में नजर नहीं आ रहे हैं। आॅनलाइन अथवा आॅफलाइन शिकायत मिलने पर तत्काल एक्शन लिया जा रहा है।