जीडीए ने 35 बीघा जमीन में अवैध कॉलोनी को किया ध्वस्त

गाजियाबाद। बिना नक्शा स्वीकृत किए अवैध रूप से क्षेत्र में बसाई कॉलोनियों के विरुद्ध गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) प्रवर्तन दस्ते ने बड़ी कार्रवाई की है। अवैध कॉलोनियों में बनाए गए निर्माण को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया।
गुरूवार को जीडीए उपाध्यक्ष कृष्णा करूणेश के आदेश पर जीडीए प्रवर्तन जोन-5 के प्रभारी अधिशासी अभियंता मनोज सागर ने सहायक अभियंता महेंद्र प्रताप सिंह, अवर अभियंता नरेंद्र कुमार मार्कंडेय, राजेश शर्मा, रामानंद एवं जीडीए पुलिस और मसूरी थाना पुलिस की मौजूदगी में 35 हजार वर्गमीटर जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया। प्रवर्तन जोन प्रभारी मनोज सागर ने बताया कि ग्राम मसूरी क्षेत्र में हाजी रिजवान द्वारा अवैध रूप से करीब 15 हजार वर्गमीटर जमीन पर अवैध कॉलोनी बसाई जा रही है। इसमें प्लॉटों की बाउंड्रीवाल, पक्के कमरे, दीवार आदि को जेसीबी मशीन चलाकर ध्वस्त किया गया। वहीं, गांव गालंद में विलाल द्वारा करीब 20 हजार वर्गमीटर जमीन पर अवैध कॉलोनी काटी जा रही थी। टीम के साथ 35 बीघा जमीन पर काटी जा रही अवैध कॉलोनी को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया। इसमें प्लॉट की चारदीवारी, खंबे, सड़क, कमरे आदि को ध्वस्त किया गया। उन्होंने बताया कि रिजवान और विलाल के खिलाफ जीडीए द्वारा एंटी-भूमाफिया एक्ट के तहत भी कार्रवाई कराई जा रही हैं। साथ ही लोगों को चेतावनी दी की बिना जांच पड़ताल के जमीन न खरीदें।