अवैध निर्माण पर कार्रवाई के साथ खजाना भरने में जुटा जीडीए

-6 करोड़ में बेचा स्वर्णजयंतीपुरम का शॉपिंग भूखंड

गाजियाबाद। जीडीए अपनी संपत्ति को नीलाम कर खजाना भरने में जुट गया है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) का अतिरिक्त चार्ज लेने के बाद से ही जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जीडीए की इनकम और शहर के अवैध निर्माण पर कार्रवाई शुरु कर दी थी। जिसके बाद से जीडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के निर्देश में जहां अवैध निर्माण के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। तो वही जीडीए का खजाना भरने के लिए भी सपंत्ति की नीलामी की जा रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को जीडीए सभागार में दोपहर 12 बजे से डेढ़ बजे तक खुली बोली के तहत नीलामी का आयोजन किया गया। जीडीए के अपर सचिव सीपी त्रिपाठी की अध्यक्षता एवं जीडीए ओएसडी सुशील कुमार चौबे, अधिशासी अभियंता रणवीर सिंह, नगर नियोजक राजीव रतन शाह, मुख्य लिपिक प्रभात चौधरी आदि की मौजूदगी में नीलामी की गई।
जीडीए अपर सचिव सीपी त्रिपाठी ने बताया कि नीलामी में स्वर्ण जयंतीपुरम आवासीय योजना में 1417 वर्गमीटर कन्वींनियंट शॉपिंग भूखंड अधिकतम बोली पर 37.600 हजार रुपए प्रतिवर्गमीटर की दर से बेचा गया। यह भूखंड करीब 6 करोड़ रुपए में बेचा गया। नीलामी में इंदिरापुरम, स्वर्णजयंतीपुरम से लेकर गोविंदपुरम, मधुबन-बापूधाम, वैशाली, कौशांबी, इंद्रप्रस्थ, तुलसी निकेतन, चंद्रशिला अपार्टमेंट के फ्लैट समेत आवासीय, कॉमर्शियल, पेट्रोल पंप आदि मिलाकर करीब 317 भवन, भूखंड नीलामी में बेचने के लिए रखे गए थे। मगर नीलामी में सिर्फ एक ही भूखंड बेचा जा सका। जबकि संपत्ति खरीदने के लिए 20 फार्म बोलीदाताओं की ओर से खरीदे गए थे। आगामी शुक्रवार को भी नीलामी का आयोजन किया जाएगा। जिसमें संपत्ति की बिक्री के लिए खुली बोली के तहत निलामी की जाएगी।