जीडीए वीसी ने 128 आवंटियों को बांटे कब्जा पत्र

गाजियाबाद। प्रदेश सरकार के 4 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सबके लिए आवास योजना में जीडीए सभागार में कायक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में 128 आवंटियों को आवंटन पत्र वितरित किए गए। जीडीए उपाध्यक्ष कृष्णा करूणेश ने जीडीए सचिव संतोष कुमार राय, फाइनेंस कंट्रोलर सूबेदार सिंह, चीफ इंजीनियर विवेकानंद सिंह, अपर सचिव सीपी त्रिपाठी, ओएसडी सुशील कुमार चौबे, ओएसडी संजय कुमार, योगेश पटेल आदि मौजूदगी में आवंटन पत्र वितरित किए। जीडीए उपाध्यक्ष कृष्णा करूणेश ने बताया कि जीडीए द्वारा मधुबन-बापूधाम में 856 ईडब्ल्यूएस भवनों का निर्माण किया गया है। इन भवनों के आवंटियों में शामिल 128 आवंटियों को मकानों के आवंटन पत्र वितरित किए गए। आवंटियों ने आवंटन पत्र मिलने के बाद खुशी का इजहार किया। जीडीए उपाध्यक्ष ने निर्देश दिए कि बाकी आवंटियों को शिविर लगाकर आवंटन पत्रों का वितरण किया जाए ताकि योजना का लाभ मिल सके। इसके बाद जीडीए उपाध्यक्ष कृष्णा करूणेश चीफ इंजीनियर विवेकानंद सिंह आदि अधिकारियों के साथ कोयल एंक्लेव योजना का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। जीडीए उपाध्यक्ष ने कोयल एंक्लेव के फ्लैट बेचने के लिए इनकी कीमत बाजार की मांग के अनुसार पुर्ननिर्धारण करने और सुरक्षित प्लान बनाने के निर्देश दिए। कोयल एंक्लेव योजना में साफ-सफाई, सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान देने, खाली भूखंडों को जल्द बेचने की योजना बनाने के निर्देश दिए।