महिलाओं की सुरक्षा के प्रति सरकार गंभीर: सुरेश खन्ना

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को किया गया सम्मानित, जिला संयुक्त चिकित्सालय में भवन निर्माण का शिलान्यास

गाजियाबाद। महिलाओं की सुरक्षा के प्रति सरकार गंभीर है। महिलाओं के प्रति अपराध करने वालों को रोकने के लिए कानून को सख्त किया गया है। महिलाओं को अधिकारों और कानूनी सहायता के बारे में ठीक से जानकारी नहीं है। ऐसे में वे आवाज उठाने से झिझकती हैं। इस किस्म का भय और झिझक जागरूकता से ही दूर होगी। यह बातें सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर लोहियानगर स्थित हिंदी भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने कहीं। उन्होने कहा बचपन में ही बालिकाओं में से संस्कार डालने की जरूरत है कि वे अन्याय का प्रतिरोध बेखौफ कर सकें। बेटे और बेटियों में भेद कम करना होगा। यदि बेटियां असुरक्षित महसूस करती हैं तो उन्हें अपनों से कहने में संकोच नहीं होना चाहिए। नारी शक्ति को और अधिक सशक्त बनाने के उद्देश्य से भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं एवं कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं ताकि भारतीय संस्कृति के अनुरूप देश की नारी शक्ति को और अधिक मजबूत एवं स्वावलंबी तथा आत्मनिर्भर बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ बड़े ही सम्मान के साथ हर वर्ष अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाते हैं। महिलाओं के सशक्तीकरण, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए वर्तमान सरकार ने अनेकों योजनाएं चलाई हुई हैं, जिनका सीधा लाभ महिलाओं को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने वित्तीय बजट में भी महिलाओं के लिए काफी प्रावधान किए हैं, जिससे महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा सके। इस अवसर पर उन्होंने भारत सरकार द्वारा संचालित सखी वन स्टॉप सेंटर गाजियाबाद के जिला संयुक्त चिकित्सालय संजय नगर में 48.69 लाख रुपए की लागत से बनने वाले भवन निर्माण का शिलान्यास किया। प्रभारी मंत्री द्वारा गाजियाबाद की सशक्त महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। उन्होंने बेटी और बेटे में भेद न करने के और बेटियों को सशक्त बनाने के लिए वहां उपस्थित सभी गणमान्य नागरिकों एवं आमजन को शपथ दिलवाई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल ने कहा कि आज के अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मिशन शक्ति के अंतर्गत महिलाओं के लिए नारी शक्ति, सम्मान एवं स्वावलंबन के कार्यक्रम जनपद में संचालित हैं जोकि महिलाओं को प्रोत्साहित करने की अनूठी पहल है। कार्यक्रम में मुख्य कोषाधिकारी लक्ष्मी मिश्रा, डॉ. रिचा सूद प्रिंसिपल रॉयल किड्स स्कूल, निधि मलिक सेंटर मैनेजर वन स्टॉप सेंटर, विभा चौधरी नेटबॉल प्लेयर, डॉ. शारदा मोहन, डॉ. किरण, आराध्या शर्मा (योग), रश्मि ओझा (पत्रकार) सहित अन्य महिला शक्तियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री अतुल गर्ग, सांसद राज्यसभा अनिल अग्रवाल, मेयर आशा शर्मा, भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, विधायक मोदीनगर अजीत पाल त्यागी, विधायक लोनी नंद किशोर गुर्जर, विधायक साहिबाबाद सुनील शर्मा, जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय, उप जिलाधिकारी सदर डी.पी. सिंह, नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एन.के. गुप्ता आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन बेसिक शिक्षा विभाग की पूनम शर्मा ने किया।