तेलांगना राज्य से गांजा लाकर एनसीआर में करते थे सप्लाई

40 लाख गांजा, महिला समेत पांच तस्कर गिरफ्तार

गाजियाबाद। तेलांगना राज्य से कम कीमत पर गांजा लाकर दिल्ली-एनसीआर में मंहगे दामों में बेचकर मोटा मुनाफा कमाने वाले दंपत्ति समेत पांच तस्करों को शहर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने लाखों रूपए का गांजा बरामद किया है। पुलिस से पकड़े जाने के डर के चलते अपने साथ महिला को रखते थे, ताकि पुलिस उन पर आसानी से शक न कर सकें और पुलिस को चकमा देने के लिए 4 दुपहिया वाहनों में पीछे वाले सीट और डिग्गी के नीचे व बीच में मॉडिफाई कर जगह बनाकर गांजा उसी में छुपा कर रखते थे। सोमवार को अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान एसपी सिटी निपुण अग्रवाल ने सीओ प्रथम अभय कुमार मिश्र की मौजूदगी में बताया कि रविवार की रात एसएचओ संदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में एसआई दिनेश पाल सिंह, नरेन्द्र कुमार सर्विलांस प्रभारी वाहन चेकिंग कर रही थी। सिविल लाइन चौकी क्षेत्र में एक शिफ्ट डिजायर कार को रोककर उसकी तलाशी ली गई तो उसमें डेढ़ सौ किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। इस पर पुलिस ने कार में बैठे महिला समेत पांचो तस्करों को दबोच लिया। तलाशी लेने के दौरान उनके पास से तीन चाकू भी बरामद हुए। बाद में निशानदेही पर एक बाइक भी बरामद की गई। तस्करों के नाम परमार्थ निवासी गणेश वाटिका गोविंदपुरम थाना मधुबन बापूधाम, सतीश निवासी हरदोई, रामबाबू, सुग्रीव ठाकुर और उसकी पत्नी रेनू निवासी विजयनगर है। पूछताछ करने पर तस्करों ने बताया कि हम लोग तेलंगानाराज्य से कम कीमत पर दान जलाकर दिल्ली एनसीआर में ऊंचे दामों पर सप्लाई करते थे। गांजा जिस गाड़ी में लाते थे, उस पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर रखते थे।एक राज्य से दूसरे राज्य में आते समय उस राज्य व जनपद का रजिस्ट्रेशन नंबर बदल लेते थे। जिससे चेकिंग के दौरान पकड़े जाने का खतरा कम होता था। अपने साथ महिला को रखते हैं। जिससे चेकिंग के दौरान महिला रहने से परिवार का सदस्य बताकर आगे बढऩे में आसानी होती है। गांजा ट्रांसपोटेशन करते समय हम लोग अपने 4 दुपहिया वाहनों में पीछे वाले सीट और डिग्गी के नीचे व बीच में मॉडिफाई कर जगह बनाकर गांजा उसी में छुपा कर रखते थे। जिससे चेकिंग के दौरान डिग्गी बेकार के अंदर कोई पकड़ नहीं सकता था। एनसीआर क्षेत्र में गांजा पहुंच जाने के बाद अपने अन्य साथियों के साथ अलग-अलग क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर गांजा सप्लाई कर मोटी रकम कमाते थे। पुलिस ने बताया कि गिरोह के अन्य साथियों के जानकारी करने के साथ बरामद कार के मालिक की जानकारी की जा रही है। बरामद गांजे की कीमत करीब 40 लाख रुपए हैं।